बूंदा-बांदी बारिश से ग्रामीण जनता ग्राम सभा तक पहुंचने में असमर्थ  

राजधानी से जनता तक/ चरण सिंह क्षेत्रपाल 

देवभोग – 02 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन लगातार बारिश हुई, तो लोग अपने घर से बाहर निकल नहीं पाए ,इसी लिए ग्राम सभा में ज्यादा मात्रा में लोग एकत्र नहीं हो सकें।

क्यों कि ग्राम सभा में भारत व राज्य सरकार द्वारा किसानों से आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कि प्रक्रिया को पूरा तरह से पारदर्शिता और सुव्यवस्थित बनाने शासन-प्रशासन तैयारी तेज कर दी है ‌। इस उद्देश्य से 02 अक्टूबर को गांधी जयंती पर ग्राम सभा के माध्यम से किसानों को एग्रीटेक, पोर्टल में पंजीकरण की प्रक्रिया, मैनुअल गिरदावरी और डिजिटल क्राप सर्वे, आपत्ति की स्थिति में फिजिकल इंस्पेक्शन एंड्रायड ऐप्स से सत्यापन, किसानों को यह जानकारी दी जानी थी। यदि किसी को गिरदावरी या क्राप सर्वे में आपत्ति है तो आवेदन देकर उसका सत्यापन कराया जा सकता है। तथा केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को ग्रामीणों को अवगत कराया जाना था। गुरुवार को दिनभर बूंदाबांदी बारिश गिरने से ग्रामीण जनता अपने घरों से बाहर कहीं भी नहीं जा सकें। ग्रामीण ने बताया कि गुरुवार को ग्राम सभा रखी गई थी, लेकिन अधिक बारिश होने के कारण ग्रामीण जनता एक कदम दूरी निकल नहीं पाए है। उक्त ग्रामीण सरकार कि हर महत्वाकांक्षी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अवगत से दूर रह गये है। ग्रामीण जनों को बूंदाबांदी बारिश ने ग्राम सभा तक पहुंचने में विराम लगा दिया। ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी अप्राप्त है। जिससे ग्रामीण लोग बहुत चिंतित है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है