राजधानी से जनता तक कोरबा। बेलाकछार में 63 के वी ए ट्रांसफार्मर को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जानबूझकर नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के कनिष्ठ यंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह कंयर ने इस संबंध में थाना बालको में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत में उल्लेख है कि 7 अक्टूबर की सुबह करीब 4:45 बजे बेलाकछार स्थित कबीर शिशु मंदिर के पास स्थापित 63 केवीए ट्रांसफार्मर तार फेंककर शॉर्ट सर्किट करने से जल गया। आरोप है कि ग्राम बेलाकछार निवासी बाबूलाल यादव, छतराम देवांगन और दिलीप पटेल ने मिलकर 11 केवी दोंदरो फीडर लाइन में तार फेंका, जिससे ट्रांसफार्मर जल गया।
इस घटना से विभाग को लगभग ₹1.27 लाख का आर्थिक नुकसान हुआ है। साथ ही क्षेत्र की बिजली व्यवस्था ठप हो गई, जिससे ग्रामीणों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
कनिष्ठ यंत्री द्वारा बताया गया कि बाबूलाल यादव के घर के पास सामुदायिक भवन में स्थापित 100 केवीए ट्रांसफार्मर में विभाग द्वारा 25 अतिरिक्त घर जोड़े गए थे, लेकिन आरोपियों ने उस कनेक्शन को भी काट दिया, जिससे पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया।बिजली विभाग ने थाना बालको में मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराया हैं।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com