राजधानी से जनता तक कोरबा| कोरबा में वन्य जीव संरक्षण सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके तहत विशेष जागरूकता अभियान एवं कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को वन्य जीव संरक्षण के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है।

बालको रेंज के केसलपुर परिसर में भी वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के तहत शासकीय प्राथमिक शाला केशलपुर में कार्यक्रम का आयोजन वन विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बालको वन परिक्षेत्र अधिकारी जयंत सरकार के नेतृत्व में स्कूली बच्चों को बायोडायवर्सिटी पार्क एवं जंगल का भ्रमण कराया गया।
इस दौरान बच्चों ने प्रकृति को बेहद करीब से अनुभव किया एवं वन विभाग के द्वारा बच्चों को वन्य प्राणीयो के संरक्षण के बारे में जानकारी प्रदान की गई, बच्चों ने इस दौरान तितलियों, किट पतंग की पर्यावरण में भूमिकाओं के बारे में भी जाना।भ्रमण के दौरान स्कूली छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित नजर आए। बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण समेत वन्यजीव संरक्षण के प्रति दायित्वों के बारे में समझा।
कार्यकम में बालको वन परिक्षेत्र अधिकारी जयंत सरकार, प्राचार्य गीता यादव,डिप्टी रेंजर कांति कंवर, बिट ऑफिसर चेतन ध्रुव, ज्योतिष राठिया, भास्कर, किरण तिग्गा, हर्षवती लहरें समेत छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com