राजधानी से जनता तक/ चरण सिंह क्षेत्रपाल

देवभोग – गरियाबंद जिले में मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान अंतर्गत सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन विकास खण्ड के सभी प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेशानुसार मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान 2025-26 के तहत सामाजिक अंकेक्षण आयोजन किया जा रहा है तो वहीं डूमरबाहाल के आश्रित ग्राम मानकी गुड़ा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष कुलेश्वर मांझी ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के संबंध में चर्चा करती हुई बताई कि शाला में अध्ययनरत कक्षा 01 से 05 वीं तक के बच्चों का स्तर, शासन -प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी पर विशेष चर्चा कि गई। कार्यक्रम में उपस्थित अंकेक्षण प्रमुख भीमसेन मरकाम ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन -प्रशासन तथा स्कूल शिक्षा विभाग आदेशानुसार गरियाबंद जिला कलेक्टर व शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान चलाया जा रहा है।यह अंकेक्षण जिले के सभी शासकीय एवं अनुदान राशि प्राप्त शैक्षणिक संस्थाओं में एक साथ सम्पन्न होनी है। इसी क्रम में अंकेक्षण दल प्रमुख भीमसेन मरकाम ने बताया कि अंकेक्षण के दौरान विद्यालय की अधोसंरचना की स्थिति,कक्षानुसार छात्रों के लर्निंग आउटकम विद्यालय एवं समुदाय के मध्य समन्वय शिक्षण अध्ययन की गुणवत्ता एवं शिक्षकों की उपस्थिति व शिक्षा अध्ययन की नियमितता जैसे अनेक बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया। उन्होंने कहा कि सतत् मानिटिरिग और अंकेक्षण प्रक्रिया की प्रगतिशीलता सुनिश्चित किए जाने जिला व खण्ड स्तरीय जोनवार ड्यूटी लगाई गई है।साथ ही प्रत्येक स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।जो कि वास्तविक स्थिति की निरीक्षण करेगी। आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि समुधर मांझी उपसरपंच ग्राम पंचायत डूमरबाहाल, लीलाधर नेताम सीएसी,अंकेक्षण प्रमुख भीमसेन मरकाम, कान्ती लाल नागेश्वर प्रधान पाठक,एस एम सी उपाध्यक्ष कुलेश्वर मांझी, शेखर प्रसाद साहू-शिक्षक, श्याम लाल,राजो राम यादव, यशवंत कुमार,जय राम, खगेश्वर, ममता मांझी,तुला राम मांझी,सेवनी मांझी, यशोदा, जयमती,माधवी पात्र, धनेश्वर पात्र, तिलेश्वरी सहित अन्य ग्रामीण व पालक गण कार्यक्रम में उपस्थित थे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है