घाेंच हाई स्कूल में छात्राओं को साइकिल वितरण संपन्न

पिथौरा। ग्राम पंचायत घाेंच स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उत्साह एवं उल्लास का माहौल रहा। छात्राओं के चेहरों पर नई साइकिल पाकर मुस्कान झलक रही थी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ. नीलकंठ साहू उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने करकमलों से छात्राओं को साइकिल वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल योजना बेटियों को आत्मनिर्भर एवं शिक्षित बनाने की दिशा में राज्य सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है। बेटियाँ सदैव दो घरों की सुख, शांति एवं समृद्धि की प्रतीक होती है। जीवन में अनुशासन और परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। शिक्षा से ही व्यक्ति का चरित्र निर्माण और समाज का विकास संभव है।
डॉ. साहू ने छात्राओं को नियमित अध्ययन, समय का सदुपयोग और संस्कारवान जीवन जीने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि शासन की यह योजना न केवल बेटियों की शिक्षा को प्रोत्साहित कर रही है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में बालिका शिक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ा रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री छन्नूलाल साहू ने की। उन्होंने कहा कि यह योजना गांव की छात्राओं के लिए वरदान साबित हो रही है, जिससे वे दूरस्थ विद्यालयों तक सुगमता से पहुंच पा रही है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत घाेंच के सरपंच पवन साहू, सोनासिली सरपंच जीतराम यादव, घोघरा सरपंच रूपचंद साहू, पूर्व सोसाइटी अध्यक्ष नुवतराम साहू, पूर्व उपसरपंच धनीराम दीवान, डा. नरेश ध्रुव, बेदराम साहू, देवा साहू, उत्तम साहू, नोहर बांधे, वायके साहू, एमके चौधरी सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं पालकगण उपस्थित रहे।
विद्यालय परिसर में छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं तालियों की गड़गड़ाहट से किया। साइकिल प्राप्त करने के बाद छात्राओं ने मुख्यमंत्री एवं शासन के प्रति आभार व्यक्त किया और बेहतर अध्ययन करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक वायके साहू ने किया तथा आभार प्रदर्शन श्री एमके चौधरी द्वारा किया गया।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है