राजधानी से जनता तक कोरबा| ग्राम पंचायत सोनगुड़ा में सार्वजानिक नवयुवा दशहरा उत्सव एवं डांस कार्यक्रम का भव्य आयोजन आज शनिवार, 11 अक्टूबर 2025 को किया जा रहा है। यह आयोजन नवयुवा सेवा समिति द्वारा तीसरे वर्ष लगातार किया जा रहा है। इसके साथ ही दशहरा उत्सव का आयोजन गांव में किया जा रहा है।इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों समेत ग्रामीण उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम में सामूहिक एवं एकल नृत्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, जिनके लिए प्रतिभागियों से क्रमशः ₹251 (सामूहिक) एवं ₹151 (एकल) प्रवेश शुल्क लिया जा रहा है। विजेताओं के लिए आकर्षक नगद पुरस्कार रखे गए हैं —
सामूहिक वर्ग में प्रथम पुरस्कार ₹16,101, द्वितीय ₹8,101, तृतीय ₹5,101, चतुर्थ ₹3,101 और पंचम ₹1,501 निर्धारित किया गया है।
वहीं एकल एवं युगल वर्ग में प्रथम पुरस्कार ₹6,101, द्वितीय ₹4,101, तृतीय ₹3,101, चतुर्थ ₹2,101 और पंचम ₹1,101 रहेगा।
इस आयोजन की अध्यक्ष लक्ष्मी सिंह तंवर (लोकगीत कलाकार) एवं सह-अध्यक्ष सुरेन्द्र पाल सिंह तंवर (शिक्षक) हैं। संपूर्ण आयोजन का संचालन समस्त महिला समिति एवं नवयुवा समिति सोनगुड़ा द्वारा किया जा रहा है।
मंच संचालन का दायित्व लोकप्रिय एंकर गीता कोसम (कांकेर) संभालेंगी, जबकि विशेष आकर्षण के रूप में श्री राम-लक्ष्मण झांकी, करमा पार्टी सोनगुड़ा, छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य और डीजे साउंड सिस्टम कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
आयोजकों ने बताया कि प्रतिभागियों के लिए भोजन और आवास की व्यवस्था की गई है। आयोजन स्थल पर व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए समिति सदस्यों को दायित्व सौंपा गया है।
कार्यक्रम को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में भागीदारी की तैयारी कर रहे हैं।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com