राजधानी से जनता तक/चरण सिंह क्षेत्रपाल

देवभोग – गरियाबंद जिले के विकास खण्ड देवभोग क्षेत्र में जितने भी किसान है, उनके खेतों में खरीफ फसल उत्पादन लगाई गई है तो उसे रकबा संशोधन किए जाने उक्त कर्मचारियों तथा अन्य गैर सेवा कर्मीयों को ड्यूटी लगाई गई है। खेती रकबा गिरदावरी के दौरान उक्त किसानों को सूचित कर गिरदावरी किया जाना चाहिए।जिसे लेकर आज अधिकांश गांवों में बिना किसी प्रकार कि जानकारी किसानों को बताए वह अपने मनमुताबिक गिरदावरी कार्य किए जाने से ग्रामीण किसान भारी अंसतुष्टजन है।कई गांवों के किसानों ने बताया कि देवभोग क्षेत्र में जितने भी गांव है, वहां शासन-प्रशासन द्वारा आदेशित किया गया है कि धान खरीदी के पहले ही किसान अपने खेतों की रक्बा में काट फीट हुई है तो उसे संशोधन हेतु स्थानीय कर्मचारियों, कोटवार व गांव में राजस्व विभाग द्वारा चयन दो या तीन पारिश्रमिको को काम के आधार पर भत्ता देय होगा , इनकी भी ड्यूटी लगाई गई है।जब गिरदावरी कार्य किया जा रहा है तो उक्त संबंधित किसान के बगैर सूचना दिए गए वह अपने मन से गिरदावरी रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है,जिसे लेकर पूरे ब्लाक भर के ग्रामीण किसान भारी असंतुष्ट जनक हैं।उनका कहना है कि पिछले साल कई गांवों के किसानों का रकबा संशोधन में त्रुटि हुई थी इसी वजह से अधिकांश किसान अपने पट्टे में रकबा अंकित किया गया है तो उसी अनुसार धान बेच नहीं सकें। जहां 10 एकड़ भूमि का किसान ने 07 या 08 एकड़ भूमि की रक्बा में धान बेच सका। और दूसरी बात तो यह है कि वर्ष 2024-25 में धान खरीदी गई तो उसी दौरान केन्दूवन के लगभग 20 या 21 किसानों का रकबा पिछले साल संशोधन में भारी त्रुटि कर दी गई थी। उक्त ग्रामीणों किसानों ने अखबारों व टीवी चैनलों में ख़बर प्रकाशित किया गया था। जिसके कारण तात्कालिक तहसीलदार चितेश कुमार देवांगन ने अपने टीमों को लेकर ग्राम केन्दूवन में पहुंचे और रकबा संशोधन में त्रुटि हुई थी उन सभी किसानों को पट्टा व बी 1,खसरा नक्शा मिलान कर रकबा त्रुटि को पुनः संशोधन किया गया था। पिछले साल केन्दूवन किसान बसंत कुमार दास का 07 एकड़ भूमि रकबा विलोपित हो गया था। उन्होंने तहसीलदार देवांगन को अपने खेतों में धान फसल उत्पादन किया हुआ था,उसे दिखाया और रकबा घटा था, तो उसे तत्काल जुडाया और वह अपने खेतों में लगे हुए धान को उपार्जन केन्द्र में बेच पाया । इसी लिए आज सभी किसानों ने गिरदावरी संशोधन कार्य चल रही है तो किसान गैरमौजूदगी में गिरदावरी कार्य चल रही है तो उसे लेकर भारी असंतोषजनक जताईं गई हैं।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है