राजधानी से जनता तक कोरबा| हरियाणवी डांसर और मशहूर स्टेज परफॉर्मर सपना चौधरी के कार्यक्रम के बाद शहर में देर रात हंगामा और मारपीट की घटना सामने आई। शो समाप्त होने के बाद जब सपना चौधरी अपनी टीम के साथ जश्न रिसॉर्ट में ठहरी हुई थीं, उसी दौरान नशे में धुत चार युवकों ने उनके कमरे का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, गाली-गलौज की और यहां तक कि गोली मारने की धमकी तक दे डाली।

होटल प्रबंधन की मदद से सपना और उनकी टीम को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस मामले में रिसॉर्ट मालिक करणदीप ने चारों युवकों के खिलाफ सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, आयोजन समिति के सदस्य अनिल द्विवेदी ने भी रिसॉर्ट के मालिक और उनके भाई के खिलाफ मारपीट की शिकायत दी है।
कार्यक्रम के दौरान हुई अव्यवस्था
जानकारी के अनुसार, सपना चौधरी का शो रविवार रात जश्न रिसॉर्ट कोरबा में आयोजित हुआ था। कार्यक्रम लगभग ढाई घंटे का तय था, लेकिन हुल्लड़बाजी और अव्यवस्था के कारण यह महज एक घंटे में ही खत्म हो गया। मंच के पास मौजूद कुछ युवकों ने नोट उड़ाने और स्टेज पर चढ़ने की कोशिश की, जिससे माहौल बिगड़ गया।
सपना चौधरी ने कई बार दर्शकों से शांति बनाए रखने की अपील की, लेकिन स्थिति बेकाबू रही। अंततः उन्होंने बीच में ही परफॉर्मेंस रोक दी और अपनी टीम के साथ रिसॉर्ट लौट आईं।
पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद
रात करीब 12 बजे आयोजन समिति के चार युवक भी रिसॉर्ट पहुंचे। वहां पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद शुरू हो गया। इसी दौरान नशे में धुत युवकों ने सपना चौधरी के कमरे का दरवाजा लात मारकर तोड़ने की कोशिश की और टीम सदस्यों से मारपीट की।
रिसॉर्ट मालिक करणदीप ने बताया कि आरोपियों ने रिसॉर्ट में तोड़फोड़, गाली-गलौज और 10 हजार रुपये नकद चोरी की। साथ ही CCTV कैमरे का डीवीआर भी उठा ले गए। इस पूरे घटनाक्रम में रिसॉर्ट को करीब 7 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से पूछताछ की। रिसॉर्ट मालिक करणदीप ने अमित नवरंगलाल, अनिल द्विवेदी, युगल शर्मा और सुजल अग्रवाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।वहीं, अनिल द्विवेदी ने भी करणदीप और उनके भाई पर हमला करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने घटना के बाद CCTV फुटेज जब्त कर लिए हैं और आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि झगड़े की जड़ शो की फीस और समय को लेकर असहमति थी। सपना चौधरी की टीम ने घटना की जानकारी बिलासपुर के अपने परिचितों को दी, जिन्होंने स्थानीय स्तर पर मदद पहुंचाई।
तनाव बढ़ने पर पुलिस और होटल स्टाफ की मौजूदगी में देर रात सपना चौधरी और उनकी टीम को सुरक्षित बाहर निकाला गया। फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com