राजधानी से जनता तक कोरबा| बालको नगर में मंगलवार को स्थानीय लोगों एवं दुकान हटाने पहुंची निगम एवं बालकों की टीम के मध्य तनाव की स्थिति बनी. हंगामा और शोर शराबे के बीच जिला प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में मिनीमाता के पास नवनिर्मित निर्माणाधीन दुकानों को ध्वस्त किया गया. पूरे कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों एवं बालको के अधिकारियों के मध्य भी जोरदार हंगामा देखने को मिला।

जमीन के स्वामित्व को लेकर उपजा विवाद: जिस स्थान पर दुकानों को हटाने की कार्यवाही की गई उक्त स्थान के भूमि स्वामित्व को लेकर पूरा विवाद उठने लगा, जमीन बालको की है यह शासन की इस बात को लेकर दोनों पक्षों के मध्य विवाद गहराने लगा, स्थानीय लोगों ने कहा कि जमीन बालको के आधिपात्य की नहीं हैं फिर कार्यवाही और बैरिकेटिंग का कार्य क्यों.? वहीं निगम की और जिला प्रशासन की पहुंची टीम ने भी स्पष्ट रूप से भूमि स्वामित्व को लेकर संतुष्ट जवाब प्रस्तुत नहीं किया जिससे मामला बिगड़ने लगा.
पुलिस बल की मौजूदगी में हटी दुकानें:विवाद की स्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात थीं, सीएसपी भूषण इक्का समेत निरक्षक एवं पुलिस जवानों की तैनाती रही, काफ़ी देर चले हंगामे के बाद निर्माणाधीन दुकानों को ध्वस्त कर गया जिसके बाद टिम वापस लौट गई।
बालकों नगर में पूर्व में भी बालको प्रबंधन एवं स्थानीय लोगों के मध्य अतिक्रमण को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था जिसके बाद भारी पुलिस बल की तैनाती में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई थीं, पुनः एक बार फिर उक्त स्थान में निर्माण को लेकर हंगामा भी देखने को मिला।
मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि – अतिक्रमण को लेकर शिकायत मिली थीं कि कुछ लोगों द्वारा बांस बल्ली लगाकर अतिक्रमन किया जा रहा है जिसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है। वही भूमि स्वामित्व के विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि अभी खसरा नंबर की स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। वैसे बालको की यह भूमि है इसपर जांच किया जाएगा।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com