प्राथमिक शाला निष्ठीगुडा प्रधान पाठक बना नशेबाज ग्रामीण व स्कूली बच्चे शिक्षक को हटाने में अड्डे 

राजधानी से जनता तक/ चरण सिंह क्षेत्रपाल 

गरियाबंद -गरियाबंद जिले के देवभोग विकास खण्ड में एक बड़ी खबरें सामने आ रही है कि विद्या मंदिर में शिक्षा का अलख जगाने के जगह पर शिक्षक ने रोज रोज दारू पीकर स्कूल में आना और स्कूल छुट्टी के पूर्व गायब हो जाना। तथा अपने बदले में किसी दूसरे व्यक्ति को स्कूल में पढ़ाने को आदेश देना क्या ये है शिक्षा की गुणवत्ता,एक तरफ सरकार जहां बालिका शिक्षा को लेकर प्रोत्साहित करने में लगी है, तो वहीं देवभोग के निष्ठीगुडा़ प्राथमिक शाला प्रभारी प्रधान पाठक मोहित कश्यप ने विद्या के मंदिर को ही दागदार कर दिया।

शराब के नशे में धुत प्रधान पाठक अपने शराबी भाई देवाशीष कश्यप को 3 री कक्षा में पढाने भेज दिया जहां उसने छात्र के साथ मारपीट और छात्राओं के साथ बेडटच जैसे घिनौनी हरकत को अंजाम दिया।

 

जब बैड टच की बात छात्राओं ने अपने घर तक पहुंची और ग्रामीणों को हरकत नागवार गुजरा मामले की शिकायत हुई। घटना के दूसरे दिन जब शिक्षा विभाग की जांच टीम प्राथमिक शाला निष्ठीगुडा़ स्कूल पहुंची तो आक्रोशित दौ सौ से अधिक ग्रामीणों ने स्कूल को घेर लिया गया था, और शिक्षक को हटाने को लेकर जमकर नारेबाजी करते रहे जब दो दिन बाद शराबी शिक्षक पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो स्कूली विद्यार्थियों ने स्कूल का ही बहिष्कार कर दिया।

 

निष्ठीगुड़ा के ग्रामीण प्रधान पाठक के आये दिन नशें में होने को लेकर काफी नाराज़ हैं और शिक्षक को हटाने को लेकर अभी भी अड्डे हुए है। जब हमारे संवाददाता ने इस मामले को लेकर अधिक जानकारी प्राप्त हेतु विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी योगेश कुमार पटेल से दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क किया गया तो बीईओ पटेल ने उक्त प्रधान पाठक पर कड़ी कार्यवाही की बात कही है। अब यह देखना होगा कि इस तरह की लापरवाही बरतने वाले शिक्षक के ऊपर संबंधित विभाग अधिकारी उच्चित कार्रवाई करती है, या ठण्डे बस्ते में पड़ा रहेगा।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है