मसीही समाज ने भीम आर्मी भारत एकता मिशन की सदस्यता लेकर बहुजन विचारधारा को अपनाया

जिला सारंगढ़–बिलाईगढ़ में क्रिश्चियन फोरम के जिलाध्यक्ष फादर बंसी महिपाल जी के नेतृत्व में मसीही समाज के सैकड़ों लोगों ने भीम आर्मी भारत एकता मिशन की सदस्यता ग्रहण की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आपुर बंजारे जी, पूर्व जिलाध्यक्ष, भीम आर्मी सारंगढ़–बिलाईगढ़ ने किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय दिनेश आजाद जी (पूर्व वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष) उपस्थित रहे।

विशिष्ट अतिथियों के रूप में —

मान. संतोष बौद्ध जी (पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी बस्तर)

मान. वीरेंद्र कुर्रे जी (पूर्व प्रदेश प्रवक्ता)

मान. मनिंदर सिंह आजाद जी (पूर्व प्रदेश महासचिव एवं संभाग प्रभारी बिलासपुर)

खगेश निराला जी (पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष)

अमित जायसवाल जी (पूर्व जिला उपाध्यक्ष)

अमन कुमार आजाद जी (पूर्व जिला उपाध्यक्ष)

मनोज जांगड़े जी (पूर्व जिला महासचिव)

सहित अजय खूंटे जी, जनक लहरे जी, तरुण रत्नेश जी, सुरेंद्र नवनीत जी, भवानी दिनकर जी एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश भीम आर्मी तथा जिला कमेटी सारंगढ़–बिलाईगढ़ के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

उपस्थित पादरीगण

इस कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों और नगरों से लगभग 50 पादरीगणों की गरिमामयी उपस्थिति रही —

पा. बंसी महिपाल (भटगांव), पा. कुंदन पुरैना (मढ़वा), पा. अशोक अजय (सलिहा), पा. राजू खूंटे (बिलाईगढ़), पा. कार्विको दीप (सरसींवा), पा. हिम्मत जायसी (गाड़ापाली), पा. राजू बर्मन (टिहलीपाली), पा. मानव राज (तेंदुभाठा), पा. भुवन बंजारे (पंडरीपाली), पा. अजय सोनवानी (सेंदुरस), पा. उत्तरा अजय (सारंगढ़), पा. लक्ष्मीकांत (ओढ़काकन), पा. सुनाम बेसरा (कोसीर), पा. मोजेस (सरसींवा), पा. सतीश सारथी (भटगांव), पा. चंद्रकुमार टंडन (जोगेसरा), पा. बसंत रंकटे (रामभाठा), पा. कुंवर लाल पाटले (मटिया), पा. रंजीत कुमार (सारंगढ़), पा. मंजीत (गधाभाठा), पा. टीमनलाल (मोहतरा), पा. सुनील (पेंड्रावन), पा. चंद्रशेखर रात्रे (गोड़म), पा. सुकलाल (सरिया), पा. अजय टंडन (भटगांव), पा. पवन अनंत (डंगनिया), पा. द्रुपात भारती (बारभाठा), पा. कुंदन खूंटे, पा. अरविंद लहरे (करियारवार), पा. संतराम बरेठ (छिंद), पा. मनोज रात्रे (करियारवार), पा. निरुपमा (कोदवा), पा. फिलिप कुर्रे (टुंडरा), पा. सूर्या भारद्वाज (सुखापाली), पा. केल्विन (बिसनपुर), पा. सतीश देवांगन (बिलाईगढ़), पा. राजेंद्र कुमार (बगलोटा), पा. गुहाराम (दहिदा), पा. उमेंद्र जांगड़े (सरसींवा), पा. धनसाय कुर्रे (धनगांव), पा. सुखीराम निराला (मुड़पार), पा. रमेश जांगड़े (कोतरी), पा. उजाला (डंगनिया), पा. कौशल (बालपुर), पा. अंबेश जांगड़े (अमलडीहा), पा. निर्मला (दहिदा), पा. रोशन (टेढ़ीभद्रा), पा. मेहराम टंडन (भदरा), पा. सोनसिंग (चुरेला), पा. प्रमोद भारद्वाज (दहिदा)।

 

 

इस अवसर पर फादर बंसी महिपाल जी ने कहा कि —

 

भीम आर्मी का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति को शिक्षा, समानता और अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। मसीही समाज सदैव शांति, प्रेम और भाईचारे के मार्ग पर चलता आया है, और आज बहुजन विचारधारा के साथ मिलकर यह आंदोलन और मजबूत हुआ है।”

मुख्य अतिथि माननीय दिनेश आजाद जी ने अपने वक्तव्य में कहा —

बहुजन समाज की एकता ही सामाजिक न्याय की नींव है। डॉ. भीमराव अम्बेडकर और मान्यवर साहब कांशीराम जी के विचार हमें एक समतामूलक भारत के निर्माण की दिशा में प्रेरित करते हैं।” वहीं आगे कहा कि भीम आर्मी संगठन सदैव शोषितों, वंचितों, दुखियों के आवाज उठाने के लिए सदैव तत्पर है l बहुजन समाज SC, ST, OBC, CONVERTED MINORITY के साथ किसी भी तरह से सताने का कार्य किया जाता है तो भीम आर्मी कभी सहन नहीं करेंगे I

“कार्यक्रम के दौरान संवैधानिक धार्मिक स्वतंत्रता के विषय पर अपने वक्तव्य में आपुर बंजारे जी (पूर्व जिला अध्यक्ष, भीम आर्मी जिला सारंगढ़–बिलाईगढ़) ने कहा कि –

भारत का संविधान में अनुक्छेद 25 से 28 तक प्रत्येक नागरिक को अपने धर्म का पालन करने, प्रचार करने और उसे स्वतंत्र रूप से अपनाने का अधिकार देता है। इसी संवैधानिक अधिकार के अंतर्गत मसीही समाज का यह सदस्यता अभियान सामाजिक एकता और बहुजन जागरूकता का प्रतीक है।”

इस कार्यक्रम के माध्यम से लगभग 500 मसीही समाज के भाइयों–बहनों ने भीम आर्मी की सदस्यता ग्रहण की, और बहुजन समाज की एकता, शिक्षा और संगठन के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज