कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव बने निःक्षय मित्र— टीबी पेशेंट को पोषण आहार प्रदान किया 

नवीन दांदडें जिला प्रमुख 

सुकमा / जिला कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने शुक्रवार को निःक्षय मित्र अभियान के तहत टीबी मरीज रामसिंग चमरूराम आयु 40 वर्ष, निवासी दोरनापाल को पोषण आहार प्रदान कर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की। कलेक्टर श्री ध्रुव ने कहा कि टीबी उन्मूलन में सामुदायिक सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जिले के सभी सक्षम व्यक्तियों, संस्थानों एवं सामाजिक संगठनों से अपील की कि वे “निःक्षय मित्र” बनकर टीबी मरीजों के पोषण और उपचार में सहयोग करें। कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और समाज के संयुक्त प्रयास से सुकमा जिला निश्चित रूप से “टीबी मुक्त सुकमा” के लक्ष्य को प्राप्त करेगा। जिले में वर्तमान में 427 टीबी पेशेंट उपचाराधीन हैं। प्रत्येक मरीज के लिए संतुलित पोषण और नियमित दवा का सेवन सुनिश्चित किया जा रहा है।

इस अवसर पर डीपीपीएम सुश्री गीतू हरित, जिला पीपीएम समन्वयक श्री नवीन पाठक सहित स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ उपस्थित थे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है