पूर्व सांसद स्वर्गीय परस राम भारद्वाज जी की दसवीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

मेलाराम कश्यप संवाददाता

रिगनी / खरौद सारंगढ़ लोकसभा क्षेत्र से छै बार सांसद व अविभाजित मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष रहे स्वर्गीय परसराम भारद्वाज जी को उनकी दसवीं पुण्यतिथि में खरौद स्थित उनके समाधि स्थल पर परिवारजनों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं व शुभचिंतकों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। समाधि स्थल को फूलों से सजाकर उनकी तस्वीर रखी गई थी। प्रातः उनके सुपुत्र जांजगीर लोकसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी रहे रविशेखर भारद्वाज व परिवारजनों द्वारा धूप-दीप जलाकर व माल्यार्पण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद वहां उपस्थितजनों व आने वालों द्वारा पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजलि देने वालों का क्रम जारी रहा। इसी बीच स्व.भारद्वाज जी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विचार व्यक्त किए गए। नगर के श्री सुबोध शुक्ला ने कहा कि स्व.भारद्वाज जी सहज, सरल व कर्मठ व्यक्तित्व के धनी थे।उस समय सारंगढ़ लोकसभा रायपुर, बिलासपुर और सारंगढ़ जिले के क्षेत्रों से मिलकर बना था जिसमें नदी नालों में पुल- पुलिया नहीं बन पाए थे। इन विषम परिस्थितियों में उन्होंने सभी क्षेत्रों में सघन दौरा करते थे। उन्होने पहला काम आवागमन सुविधा बहाल करने की दिशा में किया। पुल-पुलिया निर्माण में उनकी अहम् भूमिका रही।किसानों के खेतों की सिंचाई हेतु नहर प्रणाली,शिक्षा हेतु विद्यालय व स्वास्थ्य सुविधा हेतु औषधालय की स्थापना का बहुत बड़ा श्रेय उन्हें जाता है। उन्होंने अविभाजित मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष के गरिमामय पद पर सेवा देकर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया था। नवोदित कवि चैतराम भारद्वाज ने स्व. भारद्वाज जी को याद कर कविता के माध्यम से श्रद्धांजलि दी।स्व. भारद्वाज जी के अभिन्न सहयोगी रहे स्व. लोचन शर्मा के सुपुत्र नरेश शर्मा ने उन्हेंं याद करते हुए अपने आंसू रोक नहीं पाए। वक्तागण स्व. भारद्वाज जी के साथ अपने बिताए पलों को याद कर भावुक हो गए। अंत में रविशेखर भारद्वाज ने भारी मन से अपने स्वर्गीय पिताजी को याद करते हुए अपने संस्मरण सुनाए। उन्होंने कहा कि उनके लिए कार्यकर्ता ही प्रथम सम्मानित थे। उन्होंने कांग्रेस पार्टी में कई उतार चढ़ाव आने के बाद भी कभी भी कांग्रेस का साथ नहीं छोड़ा, उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी की क्षेत्र के विकास के लिए बहुत सी योजनाएं थी। उनके अधूरे कार्यों को आप सबके सहयोग व आशीर्वाद से पूरा करना मेरा प्रथम दायित्व है। स्व. भारद्वाज जी को श्रद्धांजलि देने वालों में परिवार के श्रीमती कमला भारद्वाज, बसंती भारद्वाज यदलवार, मोनिका- चन्द्र शेखर जाटव,रोमा भारद्वाज, भुवनेश्वरी भारद्वाज, संजयशेखर- वर्षा भारद्वाज, शिवाय भारद्वाज के साथ शेखर शर्मा, राजेश शर्मा, बिहारी लाल भारद्वाज, गुलजारी साहू,कांति केसरवानी, प्रेमेंद्र यादव, शंकर दिवाकर, मुनेश्वर साहू, श्याम साहू, गोविंद घृतलहरे, रामकृष्ण कश्यप, जगन्नाथ बघेल, योगेश बघेल, रामगिलास बघेल, दिगंबर साहू, जवाहर केसरवानी, विनोद यादव रज्जू , नागेश्वर भारद्वाज,परसराम गोंड़, कृष्ण कुमार गोंड़, कोमल यादव, रेशम यादव, तुलसी यादव परदेसी राही,विरेन्द्र श्रीवास्तव,चंदू यादव, मुड़पार ब सरपंच नेहरू सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है