नवीन दांदडे, जिला प्रमुख सुकमा

सुकमा जिले के ब्लॉक मुख्यालय छिंदगढ़ स्थित जनपद पंचायत कार्यालय के पुराने सभा कक्ष में शाम लगभग 6:30 बजे अचानक भीषण आग लग गई।घटना की जानकारी चौकीदार आसमान राणा ने विभाग के कर्मचारियों को दी, जिसके बाद कर्मचारी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे।सूचना मिलते ही अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार छिंदगढ़, एवं पुलिस थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों एवं आसपास के ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया। तत्पश्चात जिला सुकमा से अग्निशमन वाहन को बुलाया गया, जिसके कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
🔥 आग लगने के कारण – प्रारंभिक अनुमान के अनुसार शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण बताया जा रहा है। हालांकि प्रशासन द्वारा सटीक कारणों की जांच की जा रही है।जहां आग लगी थी, वह सभा कक्ष का प्रथम कक्ष (गोदाम) था, जिसमें कई वर्षों से पुराने रिकॉर्ड एवं अभिलेख रखे गए थे। इनमें शिक्षाकर्मी पंजी, आदेश-निर्देश, मानदेय वेतन देयक भुगतान से संबंधित प्रमाणक, तथा कार्यालय खरीदी-बिक्री के पंजी एवं देयक प्रमाणक सहित अन्य दस्तावेज रखे हुए थे।आगजनी की इस घटना में 14 व्हीलचेयर, दिव्यांगों के 2 नग ए.सी., 1 प्रिंटर, 1 फोटोकॉपी मशीन, तथा 10 ऑफिस चेयर सहित अन्य कई कार्यालयीन सामग्री जलकर खाक हो गई।प्रशासन ने नुकसान का आकलन प्रारंभ कर दिया है और मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है