राजधानी से जनता तक| लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता गणेश शर्मा ने जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि छठ पर्व भारतीय संस्कृति की वह अनोखी परंपरा है जो अनुशासन, पवित्रता और प्रकृति के प्रति आभार की भावना को प्रकट करती है।


गणेश शर्मा ने कहा कि छठ पूजा न केवल सूर्य देव की उपासना है, बल्कि यह परिवार, समाज और पर्यावरण के बीच सामंजस्य का संदेश देती है। यह पर्व हमें सिखाता है कि जीवन में संयम, श्रद्धा और कृतज्ञता का कितना महत्व है। उन्होंने कहा कि कोरबा जिले के घाटों पर जिस भक्ति और एकजुटता के साथ लोग एकत्रित होते हैं, वह अपने आप में अद्भुत उदाहरण है।उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से पर्व को स्वच्छता और सुरक्षा के साथ मनाने की अपील की। गणेश शर्मा ने कहा कि छठी मइया सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लेकर आएं, यही उनकी मंगलकामना है।



Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



