कोरबा।लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर पूर्वांचल विकास समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा ने जिले और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह पर्व सूर्य देव और छठी मइया की आराधना का अनोखा उत्सव है, जो शुद्धता, आत्मसंयम और परिवार की खुशहाली का संदेश देता है।


सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि छठ पूजा न केवल धार्मिक आस्था से जुड़ा है, बल्कि यह सामाजिक एकता और सामूहिकता का प्रतीक भी है। इस पर्व में पूरा समाज बिना किसी भेदभाव के एक साथ खड़ा दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल समाज सदियों से इस परंपरा को आगे बढ़ाता आ रहा है और आज यह पूरे देश में भक्ति और संस्कृति का संदेश फैला रहा है।अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा ने सभी श्रद्धालुओं के लिए छठ घाट में व्यवस्था की है साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समिति द्वारा लगातार कार्य करने की बात कही गई।



Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com



