जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा-एसपी किरण चव्हान के निर्देश पर थाना प्रभारी सलीम काका ने कोंटा बस स्टैंड और स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में थाना प्रभारी सलीम काका के नेतृत्व में साइबर क्राइम, नशामुक्ति और यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया।
उन्होंने बताया कि साइबर ठग फर्जी कॉल, लिंक और वीडियो चैट से लोगों को ठग रहे हैं, इसलिए किसी को भी अपनी व्यक्तिगत जानकारी या बैंक डिटेल साझा न करें। ठगी होने पर तुरंत 1930 नंबर पर सूचना दें।
थाना प्रभारी ने कहा कि नशा जीवन को बर्बादी की ओर ले जाता है, इससे परिवार और समाज दोनों प्रभावित होते हैं। साथ ही उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने, हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने और नशे की हालत में वाहन न चलाने की अपील की।
इस दौरान एएसआई एस.एल. साहू सहित पुलिस टीम मौजूद रही। थाना प्रभारी ने कहा “सतर्क रहें, सुरक्षित रहें और नियमों का पालन करें।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




