राजधानी से जनता तक कोरबा।छत्तीसगढ़ में जुलाई माह से बढ़े बिजली दरों के विरोध में आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर आवाज बुलंद की है। पार्टी ने घोषणा की है कि 4 नवंबर 2025 को दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक सुभाष चौक, निहारिका में धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।


पार्टी पदाधिकारियों ने बताया कि बिजली दरों में वृद्धि से प्रदेश की आम जनता त्रस्त है, जिससे घरेलू उपभोक्ताओं और छोटे व्यापारियों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। आम आदमी पार्टी ने पहले भी इस मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा और प्रदर्शन किया, लेकिन सरकार ने जनता के हितों को नज़रअंदाज़ किया है।
पार्टी ने प्रदेश सरकार से बढ़े हुए बिजली दरों को तुरंत वापस लेने की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि मांग नहीं मानी गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com




