राजधानी से जनता/तक संदीप यादव /रामचंद्रपुर

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना रजत जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के ग्रामीण लाभार्थियों के लिए सामूहिक पक्के मकान का गृह प्रवेश किया गया बलरामपुर जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत महावीरगंज में साधु यादव के यहां पर एवं निम्न सभी हितग्राहीयों का नाम भज्जू, श्यामलाल,मजदा,नईबुन, अफसाना, हबीब, जितनी, अनिल, अनवार, उद्धेश्वर, बजरंग, कैलाश, राम रूप, कापक्के मकान का सामूहिक गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के समारोह में उपस्थित सरपंच श्रीमती निर्मल सिंह, जनपद सदस्य महावीर गंज राजकुमार यादव, जनपद सदस्य गम्हरिया अशरफी यादव ने आज के दिन ऐतिहासिक क्षण बताया उन्होंने कहा कि 1 नवंबर 2025 में आज हम लोग छत्तीसगढ़ राज्य जयंती के रूप में मना रहे हैं और छत्तीसगढ़ के स्थापना 2000 में हुआ था और आज के दिन 25 वर्ष पूरा हो चुका है और 2025 में ही हम लोग पूर्ण किए हैं जो की बहुत खुशी की बात है और अब हम लोग फिर से युवा पीढ़ी की ओर शुरुआत कर रहे साथी साथ आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साव, तथा कृषि मंत्री राम विचार नेताम, के पहल से 1 नवंबर 2025 में बहुत सारे कार्यों को लोकप्रण एवं शिलान्यास की कार्यक्रम था कई कार्य का सौगात आज आम नागरिकों को मिलेगा जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के नोडल अधिकारी रतु सिंह, पंचायत सचिव संजय सिंह, गोकुलचंद जायसवाल तकनीकी सहायक , रामपुकार यादव रोजगार सहायक सचिव, उप सरपंच पति विद्यासागर नागवंशी, उपेंद्र प्रजापति सचिव गम्हरिया एवं, सफीक अंसारी आवास मित्र, इस सामूहिक गृह प्रवेश मे उपस्थित सभी पंचगढ़ सहित वहां पर उपस्थित ग्रामीण लालू नागवंशी, सतीश सिंह कृपा शंकर गुप्ता , बालमुकुंद यादव, मनोहर यादव, आनंद यादव संदीप यादव पत्रकार, उमेश यादव, शिवाशरण यादव, उदय शंकर यादव, मदन यादव, मनावर अंसारी, इंतखाब अंसारी, विजय कश्यप, रमेश यादव, शिवदास यादव, गोपीचंद यादव, संजीत कश्यप, अवधेशयादव, अवधेशविश्वकर्मा, ननकू नायक सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना से हुई, इसके बाद फीता काटकर हितग्राहियों को साधु यादव को पक्के मकान का गृह प्रवेश कराया गया।
इससे उनके परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को कच्चे मकानों से मुक्त कर पक्का और सुरक्षित मकान उपलब्ध कराना है। इस योजना के माध्यम से अब ग्रामीण क्षेत्र के सभी पात्र परिवार अपना पक्का घर प्राप्त कर रहे हैं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने लाभार्थियों को बधाई दी और योजना के महत्व को रेखांकित किया। हितग्राहियों ने भी पक्के मकान मिलने पर उत्साह हूए और आभार व्यक्त किए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को इस रजत जयंती के उपलक्ष में शुभकामनाएं
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




