जनता कांग्रेस अध्यक्ष पी राजू ने कलेक्टर को सोपे ज्ञापन, कहा – उचित समय में कार्यवाही नहीं तो ग्रामीणों के साथ मिलकर उठाएंगे आवाज

जिला प्रमुख नवीन दांदडें
सुकमा। लगातार सुकमा के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के समस्याओं को लेकर जनहित में सक्रिय एवं अपनी आवाज बुलंद करने वाले युवा नेता जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष पी प्रसाद राजू के द्वारा ग्राम पंचायत चिंतलनार तहत आश्रित ग्रामों में गंभीर बुनियादी सुविधाओं के अभाव एवं व्याप्त समस्याओं जैसे बिजली,सड़क, स्वास्थ्य सुविधा के मांग को लेकर गत 31 अक्टूबर को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया एवं मांग की गई है कि समस्याओं का शीघ्र ही निदान हो।
इस दौरान ग्रामवासी मुछाकी सोना, राव मुक्का, प्रभु चीना, सुरेंद्र चीना, हरि चीना, विनोद चीना, सोढ़ी नंदा, वंजम लकमा, चीना मुरकम श्री धर्मेंद्र सिंह चंदेल श्री देवेन तेलम आदि उपस्थित थे।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में सुकमा के युवा नेता श्री प्रसाद राजू ने कहा छत्तीसगढ़ गठन के 25 बरस हो गए परंतु बस्तर के सुकमा के ग्रामीण क्षेत्र चिंतलनार आश्रित गांव में विकास लापता है चलने को सड़क नहीं है, बिजली नहीं है ठीक से आंगनबाड़ी नहीं है फिर विकास कैसे?
श्री राजू ने कहा कि रावगुड़ा, रेताली पारा, कोननगुड़ा में ग्रामीण समस्याओं से जूझ रहे हैं , यहां स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है पर एंबुलेंस नहीं है, आंगनबाड़ी है पर बरसात में छत टपकता है बिजली के लिए माननीय पंचायत मंत्री जी को पत्र भी प्रेषित किया जा चुका है पर अभी तक किसी तरह की कार्यवाही नहीं हुई जिससे लोगों को राहत मिले। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि शासन प्रशासन मामले को गंभीरता से लेंगे एवं उचित कार्यवाही होगी। समय में कार्यवाही नहीं होने पर हम स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर समस्याओं पर आवाज उठाएंगे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




