बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा: गेवरा मेमू लोकल मालगाड़ी पर चढ़ी, कई यात्री घायल 

राजधानी से जनता तक/योगेन्द्र राठौर

बिलासपुर। मंगलवार बिलासपुर- गेवरा मेमू लोकल पर बड़ा रेल हादसा हो गया। गेवरा से बिलासपुर की ओर आ रही गेवरा मेमू लोकल ट्रेन (गाड़ी संख्या 68733) गतौरा स्टेशन के पास मालगाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मेमू ट्रेन के इंजन और सामने के दो डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की खबर है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गतौरा स्टेशन के आउटर पर पहले से एक मालगाड़ी खड़ी थी। उसी ट्रैक पर गेवरा मेमू लोकल के पहुंचते ही जोरदार टक्कर हुई, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। हादसे के बाद रेलवे अधिकारी और राहत दल मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गए हैं। रेलवे प्रशासन ने तत्काल मेडिकल और राहत दल को मौके पर भेजा है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है