रायपुर। छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के युवा प्रकोष्ठ की महत्वपूर्ण बैठक रायपुर में आयोजित की गई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ श्री कमल कुर्रे विशेष रूप से शामिल हुए। बैठक में रायपुर जिले में सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ की आधिकारिक स्थापना के साथ ही जिला संगठन का गठन किया गया।इस अवसर पर संगठन में नई ऊर्जा और दिशा देने के उद्देश्य से राहुल भारद्वाज को सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ रायपुर जिला महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रदेश अध्यक्ष कमल कुर्रे ने कहा कि राहुल भारद्वाज जैसे ऊर्जावान और समाजसेवी युवा के नेतृत्व में संगठन नई ऊंचाइयों को छुएगा। राहुल भारद्वाज की नियुक्ति पर समाज के पदाधिकारियों और युवाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी। राहुल भारद्वाज ने कहा कि वे समाज की एकता, शिक्षा, और युवा सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य करेंगे। उनकी यह जिम्मेदारी समाज सेवा के क्षेत्र में एक नई पहचान लेकर आएगी।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




