हितग्राहियों का आरोप 17 रुपया के जगह 20 रुपया लिया जाता है शक्कर का मूल्य

सारंगढ़ बिलाईगढ़* = हम बात कर हे है सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले से आने वाले ग्राम पंचायत बलौदी की जहां ग्रामीणों का आरोप है कि उचित मूल्य की दुकान में पीछले माह शक्कर नहीं वितरण किया गया और शक्कर देते भी है तो 20 रुपया के हिसाब से पैसा लिया जाता है , यह उचित मूल्य की दुकान को संचालित कर रही है अंजली स्व सहायता समूह जिनमें शासन प्रशासन का भय ही नहीं है मनमाने ढंग से दुकान को संचालित कर रहे है
इसे में आक्रोशित ग्रामीण एसडीएम कार्यायल जाकर लिखित में शिकायत किए है
ग्रामीणों का कहना है कि खाली अंजलि स्व सहायता समूह को हर प्रकार की लाभ मिल रही है इसे बाकी समूह बिना किसी लाभ के जुड़े हुए है
और कहा इसे लापरवाह समूह को निरस्त कर नए समूह को मौका देना चाहिए
अब देखना यह होगा ही इनके ऊपर किस तरह कार्यवाही करते है या शासन चुप्पी साधे रहेगी
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




