सारंगढ़-बिलाईगढ़। सरसीवां थाना क्षेत्र के धानगांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक किसान को अपने खेत में सड़ी-गली लाश दिखाई दी। जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।


मृतक की पहचान गोपालपुर गांव निवासी परदेशी साहू के रूप में हुई है, जो मानसिक रूप से विक्षिप्त था और कुछ दिनों से लापता था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही सरसीवां थाने में दर्ज कराई थी। आज सुबह खेत में दवाई छिड़कने पहुंचे किसान ने जब शव देखा, तो तुरंत गांव के सरपंच सुरेश नवल को सूचना दी। सरपंच और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को खबर दी। सरसीवां पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर जांच शुरू की। परिजनों ने कपड़ों से शव की पहचान की।परिजनों के मुताबिक परदेशी साहू मिर्गी और मानसिक बीमारी से पीड़ित था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



