नक्सल नेताओं की माताओं ने भी वीडियो जारी कर पुनर्वास करने कहा

हिड़मा और बारसे देवा के परिजनों से मिलकर पुनर्वास का किया जा रहा प्रयास
जिला प्रमुख नवीन दांदडें
सुकमा – उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री विजय शर्मा सोमवार को अपने एकदिवसीय दौरे में प्रशासनिक अमले के साथ सुकमा जिले के कोंटा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चिमलीपेंटा के आश्रित ग्राम पूर्वर्ती पहुंचे। यह वही गाँव है जहां से छत्तीसगढ़ के दो सबसे बड़े नक्सली लीडर माड़वी हिड़मा और बारसे देवा निकले हैं, जहाँ आज भी उनके परिजन निवास करते हैं।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने हिड़मा की माता श्रीमती माड़वी पुंजी तथा बारसे देवा की माता श्रीमती बारसे सिंगे से मुलाकात की और पुनः सरकार की तरफ़ से कहा कि यदि वे पुनर्वास करते हैं तो सरकार उनका पूरा ध्यान रखेगी। नक्सल लीडर की माताओं ने भी वीडियो जारी कर अपने बेटों को पुनर्वास करने को कहा।
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने नक्सल लीडर के परिवारों के साथ भोजन भी किया। उन्होंने सभी से संवाद करते हुए क्षेत्र में विकास की आवश्यकता के विषय में चर्चा भी की। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा एवं पूरे शासन-प्रशासन द्वारा क्षेत्र की शांति के लिए हिड़मा और बारसे देवा के पुनर्वास के लिए प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर बस्तर कमिश्नर श्री डोमन सिंह, बस्तर आईजी श्री सुंदरराज पी., कलेक्टर श्री देवेश ध्रुव, पुलिस अधीक्षक श्री किरण चव्हाण तथा पूर्वर्ती के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




