जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा- राष्ट्रीय एकता दिवस एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शासकीय नवीन महाविद्यालय, कोण्टा में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के तत्वावधान में “यूनिटी मार्च” एवं “राष्ट्रीय एकता शपथ” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी. सुरेश बाबु के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल के भारत की रियासतों के एकीकरण में योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “पटेल जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए जो योगदान दिया, वह प्रत्येक भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है।” उन्होंने विद्यार्थियों को आपसी भाईचारे एवं साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने का संदेश दिया।
इस अवसर पर ओजस्वी नारों के साथ छात्रों एवं एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा “यूनिटी मार्च” निकाला गया। प्रतिभागियों ने सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाने एवं राष्ट्रीय एकता, अखंडता और समरसता बनाए रखने की शपथ ली। कार्यक्रम में प्रो. शशिकान्त ध्रुवे (कार्यक्रम अधिकारी, एनएसएस), प्रो. दुष्यंत कुमार, अतिथि व्याख्याता श्री मुकेश कुमार पटेल, श्री रोहित कुमार जांगड़े, श्री शोभा क्षत्रिय, चांदनी मरकाम, रोहिणी चौरे सहित सभी संकायों के विद्यार्थी उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




