ग्रामीण अंचल से आए बच्चों को मिला मंच, छिपी प्रतिभाओं को मिला अवसर

जिला प्रमुख नवीन दांदडें
सुकमा — सुकमा जिले के ब्लॉक मुख्यालय छिंदगढ़ में आयोजित दो दिवसीय बस्तर ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का बुधवार को भव्य समापन हुआ। यह आयोजन कलेक्टर देवेंद्र कुमार ध्रुव एवं जिला पंचायत सीईओ मुकुंद ठाकुर के मार्गदर्शन एवं दिशा-निर्देश में संपन्न हुआ।समापन समारोह में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। अतिथियों का आयोजक मंडल द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।कार्यक्रम के दौरान विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को मोमेंटो और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया अतिथियों ने कहा कि बस्तर ओलंपिक जैसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं और इनसे बच्चों का आत्मविश्वास व टीम भावना बढ़ती है।स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉक्टरों सहित पूरी तरह सक्रिय
रही। खेलते समय किसी खिलाड़ी को चोट लगने पर तत्काल उपचार की व्यवस्था की गई। सुरेंद्र गिरी गोस्वामी की भोजन एवं पेयजल की व्यवस्था की भी सभी ने सराहना की। इस उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए एसडीएम प्रताप विजय खेस, जनपद सीईओ पी.के. गुप्ता, और बीईओ पुष्कर वर्मा ने आयोजन समिति की प्रशंसा की।यह प्रतियोगिता खंड स्तरीय रूप में आयोजित की गई थी, जिसमें पूसपाल, तोंगपाल, छिंदगढ़ और कूकानार जोन के खिलाड़ियों ने भाग लिया। दो दिनों तक चले इस आयोजन में खिलाड़ियों ने पारंपरिक एवं आधुनिक दोनों प्रकार के खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य हुंगाराम मरकाम, छिंदगढ़ सरपंच श्रीमती राजेश सुखमति पुजारी, उपसरपंच डॉ. जितेंद्र सिंह बघेल, जनपद सदस्य श्रीमती हिना सोढ़ी, चिपुरपाल सरपंच सुश्री प्रीति प्रधानी, जनपद सदस्य बुधराम, तथा अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।मंच संचालन एवं आयोजन में नसीब खान, धनश्याम साहू, पी टी आई श्रीमती योगिता नायक ,अजय दीक्षित, रवि उपाध्याय, नरेंद्र राणा, नरेंद्र साहू, मणिशंकर मांझी, अमर सिंह भारद्वाज, शंकर कश्यप, मंजू दीक्षित, दीपक वादेकर, लक्ष्मण कश्यप सहित अनेक शिक्षकों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।अंत में आयोजक मंडल ने सभी खिलाड़ियों, अतिथियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और अगले वर्ष इस प्रतियोगिता को और भी भव्य रूप से आयोजित करने की घोषणा की।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




