प्रधानमंत्री आवास योजना नक्सल प्रभावित इलाकों में ‘नियद नेल्लानार योजना’ का कमाल

दूरस्थ मेहता गाँव में सुन्नम बद्री का सपना हुआ साकार – अब कच्चे नहीं, पक्के घर में सुकून की जिंदगी

जिला प्रमुख नवीन दांदडें 

सुकमा-छत्तीसगढ़ का सुकमा जिला, जो अक्सर घने जंगलों और नक्सली चुनौतियों के लिए जाना जाता है, अब बदलाव की एक नई कहानी लिख रहा है। कोंटा विकासखंड के दूरस्थ ग्राम पंचायत मेहता की निवासी श्रीमती सुन्नम बद्री ने सरकारी योजनाओं की मदद से अपने जीवन में बड़ा परिवर्तन लाया है।

वर्षों तक मिट्टी की झोपड़ी में रहने वाली बद्री अब प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत संचालित “नियद नेल्लानार योजना” के सहारे अपने परिवार के साथ पक्के घर में रह रही हैं। स्थानीय गोंडी भाषा में “नियद नेल्लानार” का अर्थ होता है — “आपका अच्छा घर”, और यही नाम अब उनके जीवन में वास्तविकता बन गया है।

बरसात में टपकती छत, गर्मी में दरकती दीवारें और सर्द रातों की ठंडक — इन सब परेशानियों से जूझते हुए बद्री ने कभी नहीं सोचा था कि उनका अपना पक्का घर भी होगा। लेकिन प्रशासनिक सहयोग, पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से उन्होंने अपने सपनों का घर तैयार किया।

1 नवम्बर 2025 का दिन उनके जीवन में खुशियों का पर्व बन गया, जब उन्होंने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में अपने नए घर में ‘गृह-प्रवेश’ किया। घर की चौखट पर कदम रखते ही उनकी आँखों में संतोष और गर्व के आँसू छलक पड़े।

सुकमा कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने कहा —

> “नियद नेल्लानार योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का क्रियान्वयन सुकमा के सबसे दूरस्थ इलाकों तक सफलतापूर्वक किया जा रहा है। पात्र हितग्राहियों को निरंतर लाभान्वित किया जा रहा है।”

वहीं जिला पंचायत सीईओ श्री मुकुन्द ठाकुर ने कहा —

मेहता जैसे अंदरूनी इलाकों में आवास निर्माण केवल विकास की गवाही नहीं, बल्कि यह सामाजिक परिवर्तन का प्रतीक है। यह साबित करता है कि जब प्रशासन, पंचायत और जनता मिलकर कार्य करते हैं तो असंभव भी संभव हो जाता है।”

आज श्रीमती सुन्नम बद्री का घर केवल ईंट-पत्थरों का ढाँचा नहीं, बल्कि संघर्ष, उम्मीद और आत्मनिर्भरता का प्रतीक बन चुका है।

यह उदाहरण साबित करता है कि सरकारी योजनाएँ जब ज़मीन पर सही नीयत से उतरती हैं, तो जंगलों के बीच भी विकास की किरण जगमगा उठती है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है