मरईगुड़ा में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप – कोई जनहानि नहीं

जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा। जिले के मरईगुड़ा वन क्षेत्र में मंगलवार देर शाम अचानक शॉर्ट सर्किट से तीन घरों में भीषण आग लग गई। आग लगने के दौरान एक घर में रखा गैस सिलेंडर फट गया, जिससे जोरदार धमाका हुआ और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

स्थानीय लोगों ने तत्काल सूचना प्रशासन को दी, जिसके बाद तेलंगाना के भद्राचलम से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर बुलाई गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

भाजपा जिलाध्यक्ष धनीराम बरसे ने घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत प्रशासन को राहत और सहायता के निर्देश दिए। उन्होंने कोंटा एसडीएम को पीड़ित परिवारों के लिए तात्कालिक राहत सामग्री एवं अस्थायी ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

आग में तीन मकान जलकर खाक हो गए हैं, वहीं प्रशासन द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि घटना के समय घरों में सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए थे, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।

प्रशासन ने क्षेत्र में बिजली व्यवस्था की जांच के निर्देश दिए हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है