राजधानी से जनता तक/ चरण सिंह क्षेत्रपाल

देवभोग- स्वामी आत्मानंद में आयोजित आनंद मेले में स्कूली बच्चों ने साबुदाना बड़ा,रसगुल्ला भेल और चाट जैसे कई चटपटे व्यंजनों का लगाया 25 स्टॉल,3 घंटे में 32 हजार का कारोबार किया।निरीक्षण में आए बीईओ ने भी स्वाद चखा,फोन पे पर पेमेंट किया और बोले अध्यापन के साथ साथ व्यापार का गुण भी जरूरी। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में आज बालदिवस के अवसर पर आनंद मेले का आयोजन किया गया।संस्था के प्राचार्य गिरीश चंद्र बेहेरा के मार्गदर्शन में क्लास शिक्षकों ने प्रत्येक कक्षा से इच्छुक छात्रों को इसकी रूपरेखा बताकर त्यार किया।आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश तिवारी ने आयोजन का शुभारंभ किया।आज सुबह 9 बजे से संस्थान प्रांगण में 25 स्टॉल लगाए गए।चाट ,भेल,गुपचुप के अलावा साबुदाना बड़ा,रसगुल्ला,आलू चाप जैसे कई खाद्य सामग्री बच्चों ने खुद से तैयार किया।इसकी लागत और प्रॉफिट का भी हिसाब बच्चे स्वयं रख रहे थे।सुबह से ही पालक,पालक समिति पदाधिकारी के अलावा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देवनाथ बघेल भी अपनी टीम के साथ आनंद मेले में शामिल होकर ,खाए गए व्यंजन का भुगतान फोन पे के जरिए करते दिखे।सुबह 11 बजे तक सभी 25 स्टॉल ने 32 हजार का कारोबार कर लिया।संस्था के प्राचार्य गिरीश बेहरा ने कहा कि यह आनंद मेला न केवल मनोरजंन का माध्यम बनता है बल्कि छात्रों में इससे नफा नुकसान का हिसाब समझने और व्यापारिक गुण विकसित करने का एक सशक्त जरिया भी है।
बीईओ देवनाथ बघेल ने कहा कि शैक्षिण संस्थानों में ऐसे आयोजन छात्रों में स्किल डेवलपमेंट करता है।अध्यापन के साथ अन्य जरूरी कला विकसित करने में सहयोगी साबित होता है।मेले में शामिल सभी बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




