शासकीय प्राथमिक शाला गिरसुल में टीएल एम एफ एल एन मेला में अनेकों विद्यार्थियों ने विषयवार स्टाल लगाकर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया

राजधानी से जनता तक/चरण सिंह क्षेत्रपाल

देवभोग – गरियाबंद जिले के देवभोग विकास खण्ड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला गिरसुल में आज 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर एफ एल एन मेला का आयोजन रखा गया था, जिसमें कक्षा बालवाड़ी से तीसरी कक्षा के बाल बच्चें को हिंदी, अंग्रेज़ी, गणित के विभिन्न अवधारणाओं को स्टाल लगाकर बच्चों द्वारा स्वयं से लिखने का अवसर प्रदान करना समझ के साथ सीखने पर आधारित टीएलएम एफएलएन मेला आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधान पाठक रोशन लाल कश्यप द्वारा शुभारंभ किया गया ‌‌। आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जितेन्द्र सिंह मांझी सरपंच ग्राम पंचायत गिरसुल, शिक्षा समिति अध्यक्ष अहिल्या मरकाम, शिक्षा समिति सदस्य पदुलोचन मरकाम, योगेन्द्र कुमार मांझी,भुवन लाल,बिधिया मांझी,केकती लता मरकाम एवं शाला समिति के अन्य सभी सदस्य व पालक व स्कूल के शिक्षक व शिक्षिका सहित कई लोग मौजूद रहे।मेला में हिंदी सब्जेक्ट से 18 स्टाल , गणित के 07 , अंग्रेजी 06 , बालवाड़ी के 05,कुल स्टाल 37 अवधारणा मेला आयोजित किया गया। तथा कक्षा 3री में कुल 45 बच्चे शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम को सफल क्रियान्वयन हेतु सभी ग्रामीण अभिभावक, छात्र छात्राएं, शिक्षक शिक्षिकाएं व शिक्षा समिति के सदस्यों द्वारा तन-मन समर्पण से सफल रहा।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है