मरईगुड़ा में शॉर्ट सर्किट से तीन घर जलकर खाक ,भाजपा जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे पहुँचे पीड़ित परिवारों से मिलने

जिला प्रमुख नवीन दांदडें 

सुकमा – मरईगुड़ा वन क्षेत्र में मंगलवार देर शाम अचानक हुए शॉर्ट सर्किट से तीन घरों में भीषण आग लग गई। आग की लपटों के बीच एक घर में रखा गैस सिलेंडर भी फट गया, जिसके कारण जोरदार धमाका हुआ और आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई। आग इतनी तेज थी कि घरों में रखा पूरा सामान, जरूरी दस्तावेज और नया मकान बनाने के लिए रखे गए लाखों रुपए भी जलकर खाक हो गए।

सौभाग्य से हादसे के समय सभी परिवार सुरक्षित घर से बाहर निकल आए, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे मौके पर पहुँचे। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी ली और सांत्वना प्रदान की।

बारसे ने तत्काल राहत सामग्री वितरित की तथा प्रशासन से बात कर प्रभावित परिवारों को नुकसान का उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

घटना स्थल पर मंडल अध्यक्ष सुभाष चतुर्वेदी, जिला पंचायत सदस्य कोरसा सन्नू, जनपद अध्यक्ष कुसुमलता कवासी, सरपंच सपना कोरसा, जनपद सदस्य सविता पंडा, जिला प्रवक्ता रमेश यादव, मंडल महामंत्री पुली गोलू, करटम रमेश सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।

ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द मुआवजा और पुनर्वास की मांग की है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है