प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली जुड़कर किया संबोधित – कई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास

विधायक नीलकंठ टेकाम बोले – “बिरसा मुंडा का त्याग और संघर्ष हम सबके लिए मिसाल”
जिला प्रमुख नवीन दांदडें
सुकमा – आदिवासी जननायक भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज शबरी ऑडिटोरियम सुकमा में जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी नर्मदा ज़िले के डेडियापाड़ा से वर्चुअली जुड़कर देशवासियों को संबोधित हुए। उन्होंने बिरसा मुंडा जी के स्वतंत्रता संग्राम में अतुलनीय योगदान को स्मरण करते हुए कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केशकाल विधायक श्री नीलकंठ टेकाम ने छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव, आदिवासी समाज के प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
“धरती आबा बिरसा मुंडा जी का जीवन आदिवासी समाज की चेतना है” — विधायक टेकाम
अपने संबोधन में विधायक श्री नीलकंठ टेकाम ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा जी ने कम आयु में ही जनजातीय समाज को एकजुट कर अन्याय, शोषण और अत्याचार के खिलाफ ऐतिहासिक संघर्ष छेड़ा। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा जी के विचार, त्याग और संकल्पशक्ति आज भी देश के आदिवासी समाज को दिशा देते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिरसा मुंडा जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने के निर्णय को आदिवासी समाज के गौरव हेतु महत्वपूर्ण कदम बताया।
महिला आयोग सदस्य सुश्री दीपिका सोरी ने कहा — यह दिवस आदिवासी अस्मिता का प्रतीक
कार्यक्रम के दौरान महिला आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका सोरी ने बिरसा मुंडा जी की अदम्य साहस और दूरदर्शिता को स्मरण करते हुए कहा कि आदिवासी समाज की परंपराएँ, संस्कृति और प्रकृति के प्रति समर्पण भारतीय संस्कृति की आत्मा है।
स्टॉलों का अवलोकन, हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण
कार्यक्रम में विधायक टेकाम एवं जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने बिहान समूह की दीदियों द्वारा बनाए गए उत्पादों की सराहना की। स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल में आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। पशुपालन, शिक्षा, आदिम जाति विकास, स्वास्थ्य आदि विभागों की योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
समाज प्रमुखों, शहीद परिवारों एवं मेधावी छात्रों का सम्मान
जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों, विभिन्न जनजाति समाज के प्रमुखों, नक्सल प्रभावित शहीद परिवारों व बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम-द्वितीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष श्री उमेश सुण्डाम, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री हुंगा वेको, कोया कुटमा समाज अध्यक्ष श्री विष्णु कवासी, धुरवा समाज अध्यक्ष श्री रामदेव नाग, हल्बा समाज अध्यक्ष श्री रतन सिंह प्रधानी, दोरला समाज अध्यक्ष श्री कट्टम सीताराम, उरांव समाज अध्यक्ष श्री आशीष टोप्पो सहित जिले के सिरहा, बैगा, गुनिया भी उपस्थित रहे।
बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीण
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोयम मंगम्मा, जनपद अध्यक्ष सुकमा श्री संतोष इडो, जनपद अध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता कोवासी, नगर पंचायत व नगर पालिका के जनप्रतिनिधि, अधिकारी, महिला स्वसहायता समूह की सदस्य तथा ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए।
— समापन पर विधायक श्री नीलकंठ टेकाम को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




