तुमालपाड़ में बड़ी मुठभेड़, DRG ने तीन माओवादियों को ढेर किया — जनमिलिशिया कमांडर माड़वी देवा भी मारा गया

जिला प्रमुख नवीन दांदडें 

सुकमा – भेज्जी–चिंतागुफा के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित तुमालपाड़ के जंगलों में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच शनिवार सुबह से जारी मुठभेड़ में अब तक 03 माओवादी मारे जाने की पुष्टि हुई है। मारे गए माओवादियों में एक कुख्यात जनमिलिशिया कमांडर भी शामिल है।

जिला पुलिस अधीक्षक श्री किरण चव्हाण ने बताया कि 16 नवंबर 2025 को माओवादियों की मौजूदगी की विश्वसनीय सूचना पर जिला रिज़र्व गार्ड (DRG) की टीम ने क्षेत्र में सर्च अभियान शुरू किया। इसी दौरान प्रातः से रुक-रुक कर फायरिंग होती रही, जिसमें DRG जवानों ने तीन माओवादी कैडरों को मार गिराया।

मारे गए माओवादी कैडरों की पहचान

1. माड़वी देवा — जनमिलिशिया कमांडर, स्नाइपर स्पेशलिस्ट, कोंटा एरिया कमेटी सदस्य, ₹5 लाख का इनामी

2. पोड़ियम गंगी — कोंटा एरिया कमेटी की CNM कमांडर, ₹5 लाख की इनामी

3. सोड़ी गंगी — किस्टाराम एरिया कमेटी सदस्य, ₹5 लाख की इनामी

DRG टीमों ने मौके से .303 राइफल, BGL लॉन्चर, हथियार और भारी मात्रा में गोला-बारूद भी बरामद किया है। मुठभेड़ स्थल से दो महिला माओवादी सहित तीनों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

माओवाद अंतिम चरण में’ — IG सुंदरराज पट्टलिंगम

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री सुंदरराज पट्टलिंगम ने बताया कि बस्तर में माओवाद अब अपने अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि संगठन की कमर टूट चुकी है और अब हिंसा का रास्ता छोड़कर पुनर्वास नीति अपनाना ही माओवादियों के लिए एकमात्र विकल्प है।

IG ने बताया कि वर्ष 2025 में बस्तर रेंज में अब तक 233 माओवादी मारे जा चुके हैं, जिनमें Central Committee Members, DKSZC Members और PLGA Cadres शामिल हैं। यह आंकड़ा माओवाद की निर्णायक पराजय का संकेत देता है।

सुरक्षा बलों की व्यापक सर्चिंग जारी

तुमालपाड़ और आसपास के इलाकों में DRG, बस्तर फाइटर्स, CRPF और अन्य सुरक्षा बलों द्वारा बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन अभी जारी है। विस्तृत एवं आधिकारिक रिपोर्ट अभियान पूर्ण होने के बाद जारी की जाएगी।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है