जिले के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मिल रहा सशक्त मार्गदर्शन

स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति केंद्र सुकमा में सीआरपीएफ भर्ती हेतु विशेष कक्षाएं

जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा, 17 नवम्बर 2025। कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन तथा सीईओ जिला पंचायत श्री मुकुन्द ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रभावी मंच उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी क्रम में स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति केंद्र, सुकमा में नि:शुल्क सीजीपीएससी एवं व्यापाम कोचिंग के साथ-साथ विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए विशेष कक्षाएँ संचालित की जा रही हैं। इन कक्षाओं का उद्देश्य युवाओं को गुणवत्तापूर्ण मार्गदर्शन, अभ्यास तथा परीक्षा उन्मुख अध्ययन उपलब्ध कराना है, ताकि वे प्रतियोगी परीक्षा क्षेत्र में सफल हो सकें।

सीआरपीएफ भर्ती परीक्षा हेतु विशेष तैयारी सत्र

आगामी सीआरपीएफ भर्ती परीक्षा को ध्यान में रखते हुए युवा शक्ति केंद्र में विशेष क्लासेज आयोजित की जा रही हैं। यहाँ प्रशिक्षक लिखित परीक्षा के पैटर्न, समय प्रबंधन, प्रमुख विषयों एवं संभावित प्रश्नों पर केंद्रित अध्ययन करवा रहे हैं। युवाओं की तैयारी को मजबूत बनाने के लिए नियमित मॉक टेस्ट और टेस्ट सीरीज़ भी जारी है।

105 युवा हुए शामिल टेस्ट में

सहायक नोडल अधिकारी श्री वीरूपाक्ष पौराणिक ने बताया कि आयोजित मॉक टेस्ट में 105 युवा प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। परीक्षा में पूछे गए प्रश्न सीआरपीएफ लिखित परीक्षा के मानकों के अनुरूप तैयार किए गए थे, ताकि परीक्षार्थियों को वास्तविक परीक्षा जैसा अनुभव मिल सके। परीक्षा के उपरांत प्रशिक्षकों द्वारा विस्तृत उत्तर विश्लेषण, विद्यार्थियों की कमियों की समीक्षा और सुधार के लिए व्यक्तिगत सुझाव भी दिए गए।

23 नवंबर को होगी लिखित परीक्षा

उल्लेखनीय है कि जिले में सीआरपीएफ भर्ती की लिखित परीक्षा 23 नवंबर को आयोजित की जाएगी। जिला प्रशासन युवाओं को अधिक से अधिक लाभान्वित करने और उन्हें सफलता की राह पर आगे बढ़ाने हेतु ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम लगातार जारी रखे हुए है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है