एर्राबोर थाना क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी पर सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन; जंगल पहाड़ी में रुक-रुक कर जारी है गोलीबारी

जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा- सुकमा जिले के एर्राबोर थाना क्षेत्र के जंगल पहाड़ी इलाके में माओवादियों की गतिविधियों की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने सोमवार सुबह से विशेष सर्च ऑपरेशन शुरू किया। विश्वसनीय स्रोतों से मिली इंटेलिजेंस के आधार पर सुरक्षा बलों की टीम क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चला रही है।

ऑपरेशन के दौरान 18 नवंबर 2025 की सुबह से सुरक्षाबल और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग जारी है। घने जंगलों और पहाड़ी भूभाग के कारण सुरक्षा बल अत्यधिक सतर्क रहते हुए आगे बढ़ रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ जारी होने के कारण फिलहाल स्थल, ऑपरेशन में शामिल बलों की संख्या तथा रणनीतिक जानकारी साझा नहीं की जा सकती, ताकि अभियान में लगे जवानों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और संवेदनशील जानकारियाँ लीक न हों।

प्रशासन ने बताया कि ऑपरेशन पूर्ण होने के बाद विस्तृत आधिकारिक रिपोर्ट अलग से जारी की जाएगी।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है