भेज्जी में जल्द शुरू होगी बैंक सुविधा, सड़क सुरक्षा पर 1 दिसम्बर से सख्त कार्रवाई – कलेक्टर ध्रुव

जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा, 18 नवंबर 2025। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने जिले में सड़क सुरक्षा, बैंकिंग सुविधाओं के विस्तार, धान खरीदी व्यवस्था, पुनर्वास केंद्रों की स्थिति और विभागवार लंबित प्रकरणों की व्यापक समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध, पारदर्शी एवं प्रभावी कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

भेज्जी में जल्द खुलेगा बैंक – दूरस्थ ग्रामीणों को मिलेगी बड़ी सुविधा

कलेक्टर ध्रुव ने बताया कि जिले के दूरस्थ क्षेत्र भेज्जी में शीघ्र बैंक सुविधा प्रारंभ की जाएगी। इससे ग्रामीणों, किसानों और व्यापारियों को बैंकिंग सेवाओं तक आसान पहुंच मिलेगी तथा वित्तीय लेन-देन सुविधाजनक होगा। उन्होंने संबंधित विभागों को प्रक्रियाओं को तेजी से पूर्ण करने निर्देशित किया।

सड़क सुरक्षा पर कलेक्टर के कड़े निर्देश, 1 दिसम्बर से कार्रवाई अनिवार्य

सड़क सुरक्षा को लेकर कलेक्टर ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि बिना हेलमेट वाहन चलाने, नाबालिगों द्वारा बाइक चलाने और बिना लाइसेंस वाहन संचालन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि 1 दिसम्बर से अनुशासनात्मक कार्रवाई अनिवार्य रूप से प्रारंभ की जाए और किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

विभागवार लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण

जनदर्शन और विभागीय स्तर पर प्राप्त लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ध्रुव ने अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री के जिले प्रवास के दौरान की गई घोषणाओं को भी निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने पर जोर दिया।

पुनर्वास केंद्रों का निरीक्षण व सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश

कलेक्टर ने अधिकारियों को पुनर्वास केंद्रों का निरीक्षण करने, स्वच्छता, स्वास्थ्य जांच और बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही पुनर्वासित लोगों को कृषि विज्ञान केंद्र में प्रशिक्षण प्रदान कर आजीविका मजबूत करने के लिए कौशल विकास पर विशेष ध्यान देने को कहा।

धान खरीदी: प्रत्येक शनिवार उपार्जन केंद्रों का अनिवार्य निरीक्षण

धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा में कलेक्टर ने समिति प्रबंधकों और ऑपरेटरों को प्रशिक्षण, धान उठाव, बारदाना उपलब्धता और अन्य व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी नोडल अधिकारी प्रत्येक शनिवार को उपार्जन केंद्रों का अनिवार्य निरीक्षण करें।

पीएम उज्ज्वला योजना: ई-केवाईसी लंबित प्रकरण सप्ताह के अंत तक पूर्ण करें

कलेक्टर ने उज्ज्वला योजना के अंतर्गत ई-केवाईसी लंबित मामलों को शिविर लगाकर सप्ताह के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि लाभार्थियों को समय पर योजना का लाभ मिल सके। इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य विभागीय कार्यों की भी विस्तृत समीक्षा की गई।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री मुकुन्द ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर, एसडीएम, तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है