उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण हुई सम्पन्न

राजधानी से जनता तक/ चरण सिंह क्षेत्रपाल

देवभोग -जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण जिला गरियाबंद के मार्गदर्शन में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान आंकलन परीक्षा को सफल बनाने हेतु विकास खंड स्तरीय वालेंटियर टीचर प्रशिक्षण बालक हायर सेकेंडरी स्कूल देवभोग में आयोजित किया गया। विकास खंड के सभी ग्राम पंचायत के सभी प्रशिक्षकों की सहभागिता रही। प्रशिक्षण के दौरान बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि इस पहल अंतर्गत उन लोगों को जोड़ना है जो किसी कारण वश शिक्षा से वंचित रह गए हैं या पढ़ना लिखना नहीं जानते । प्रशिक्षण में बताया गया कि असाक्षरों को अक्षर ज्ञान कराना गणना संख्यात्मक क्रियाओं और मूलभूत गणितीय समझ विकसित कराना तथा उन्हें दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाली संख्यात्मक और साक्षरता कौशल से सक्षम बनाना शिक्षण विधियों आंकलन का प्रारूप कक्षाओं के संचालन प्रेरक गतिविधियों तथा सीखने सीखाने की व्यवहारिक तकनीकों की विस्तार से जानकारी साझा की गई ,साथ ही बताया गया कि कैसे वयस्क शिक्षार्थियों के स्तर के अनुसार पाठ योजनाएं बनानी हैं किस प्रकार उन्हें अपने दैनिक जीवन में पढ़ना लिखना और गणना कराना सीखाना है बी. आर. सी. सी . कुंदन लाल हरपाल सर एवं वि ख परियोजना अधिकारी श्री नयन कुमार प्रधान के द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थी को शपथ दिला कर प्रशिक्षण का सफलता पूर्वक समापन किया गया। आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बीआरसीसी कुंदन हरपाल, विकास खण्ड परियोजना अधिकारी नयन कुमार प्रधान, मास्टर ट्रेनर लालबहादुर मांझी, मोती राम ध्रुव, डालिमा ठाकुर व अन्य सभी वालेंटियर शिक्षक बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल देवभोग के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है