डाबरी भाठा में सार्वजनिक शौचालय आधा-अधूरा व बदहाल ग्रामीण परेशान भ्रष्टाचार पर जांच न कार्रवाई

राजधानी से जनता तक/ चरण सिंह क्षेत्रपाल

देवभोग – केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन योजनांतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में लाखों रूपए खर्च से बनाई गई सार्वजनिक शौचालय उपयोग नहीं किया जा रहा है। जहां शौचालय निर्माण कार्य अपूर्ण तो कहीं पर बदहाली निर्माण में गंभीर समस्या बनी हुई है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि देवभोग विकास खण्ड में जितने भी ग्राम पंचायतें और आश्रित ग्राम है जहां शासन-प्रशासन द्वारा गांवों – गांवों में सार्वजनिक शौचालय निर्माण किया गया है। ऐसे गांव में सार्वजनिक शौचालय होने के बावजूद भी अधिकांश लोग उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। क्यों कि शौचालय उपयोग लायक नहीं हैं, शौचालय निर्माण पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च किए गए है। लेकिन हकीकत में यह देखा जाए तो यह शौचालय खंडहरों में तब्दील हो चुकी है।

स्वच्छ भारत मिशन केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को उड़ाई जा रही धज्जियां

केन्द्र व राज्य सरकारों ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन योजनांतर्गत करोड़ों रुपए खर्च के लिए आंबटित किया गया, ताकि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले आम नागरिकों को बाहर शौचालय न जाए, वहीं देवभोग विकास खण्ड के वनांचल क्षेत्र ग्राम डाबरी भाठा में सार्वजनिक शौचालय को आधा-अधूरा बना कर छोड़ दिया गया है। जिसके कारण ग्रामीण जनता खुलें में नित्य वृतांत के लिए जाने को मजबूर होते हैं। संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भारत सरकार कि इस महत्वकांक्षी योजना’ स्वच्छ भारत मिशन’ योजना की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। बीते कुछ सालों से शौचालय आधा-अधूरा बना कर छोड़ दिया गया है , शौचालय निर्माण पूर्ण नहीं होने की वजह से ग्रामीण लोग प्रातः काल व संध्या को नित्यकर्म के लिए बाहर जंगली मैदान का सहारा लेना पड़ रहा है। सार्वजनिक शौचालय निर्माण अधिकांश गांवों में पूर्ण नहीं हुई है, और न ही अधिकतर लोग शौचालय का शत् प्रतिशत उपयोग कर पा रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में जहां सार्वजनिक शौचालय बनाई तो गई है लेकिन गांवों के लोगों को सार्वजनिक शौचालय का उपयोग करने से वंचित हो रहे है ।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है