चन्द्रदीप यादव/राजधानी से जनता तक/कुसमी

कुसमी :- बलरामपुर जिला के कुसमी ब्लॉक में आज दिनांक 17 नवंबर 2025 को जमीयत उलमा-ए-हिन्द छत्तीसगढ़ की स्थानीय इकाई द्वारा SIR फ़ॉर्म भरने के लिए एक विशेष मुहिम चलाई गई। इस सिलसिले में कुसमी ब्लॉक में एक कैंप आयोजित किया गया, जिसकी निगरानी ब्लॉक अध्यक्ष जनाब गुलाम रब्बानी साहब, अंजुमन सदर एवं जमीयत खजांची जनाब मुजस्सम नजर उर्फ राजू साहब उपाध्यक्ष मौलाना अरमान साहब, सचिव सोनू अली (Sonu Ali) साहब, उप सचिव मौलाना वसीम अकरम नदवी, तथा मोहम्मद वकील साहब सहित अन्य ज़िम्मेदारों ने की।
कैंप में जमीयत उलमा-ए-छत्तीसगढ़ के जनरल सेक्रेटरी हाफ़िज़ अज़ीमुद्दीन साहब, ज़िला अध्यक्ष अस्लम आज़ाद साहब, एवं पूर्व अंजुमन सचिव जनाब शमीम साहब की विशेष मौजूदगी रही।
साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र भगत साहब तथा मदरसा अध्यक्ष जनाब साबिर अली साहब और क्षेत्र के कई सम्मानित व्यक्तियों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया।
इस कैंप में शासन की ओर से भी पूरा सहयोग प्रदान किया गया।
कैंप में बड़ी संख्या में लोगों ने पहुँचकर अपने SIR फ़ॉर्म भरे, जिससे समुदाय को सरकारी सुविधाओं तक पहुँच दिलाने में महत्वपूर्ण मदद मिली।
जमीयत के इस प्रयास की आम जनता और सामाजिक संगठनों ने सराहना की और ऐसे कार्यक्रम आगे भी जारी रखने की अपेक्षा जताई
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




