संवाददाता अशोक मनहर

सारंगढ़ । धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती एवं जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर देश के महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपति मुर्मू के साथ राज्य पाल रामेन डेगा , मुख्यमंत्री विष्णु देव साय उपमुख्यमंत्री द्वय के साथ वित्त मंत्री ओपी चौधरी मंत्री राजेश अग्रवाल के साथ अन्य मंत्री उपस्थित रहे , वही सारंगढ़ जिपं अध्यक्ष संजय भूषण पांडे भी जनजाति संस्कृति महान प्रकृति है जिनकी पहचान के साथ इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे । उन्होंने बताया कि – साय सरकार जनजाति समुदाय की समस्याओं अपेक्षाओं व आवश्यकताओं को भली-भांति समझती है ।वनवासियों की आय बढ़ाने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है । वनोपज ही वनवासियों की आजीविका का प्रमुख स्रोत है । उन्होंने बताया कि – तेंदूपत्ता को हरा सोना कहा जाता है और उस के अनुरूप मूल्य देने का कार्य मुख्यमंत्री साय ने किया है । 5500 तेंदूपत्ता का प्रति मानक बोरा मूल्य देने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य बन गया है ।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




