दूरस्थ पूवर्ती में जल आपूर्ति दुरुस्त करने विशेष कार्यवाही

स्वच्छ पेयजल उपलब्धता से ग्रामीणों में संतोष

 

जिला प्रमुख नवीन दांदडें 

सुकमा- जिले के नक्सल प्रभावित एवं दूरस्थ क्षेत्र पूवर्ती में शासन-प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को बेहतर मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने के प्रयास लगातार जारी हैं। कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मुकुन्द ठाकुर के मार्गदर्शन में 18 से 21 नवंबर तक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

 

शिविर के दौरान पीएचई विभाग ने जल आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विशेष पहल की। विभागीय टीम ने डब्बापारा और बीचपारा में खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत कर उन्हें पुनः चालू किया। साथ ही पूवर्ती क्षेत्र के कुल 19 हैंडपंपों का क्लोरीनेशन किया गया, जिससे पेयजल की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। इस कार्यवाही से ग्रामीणों को अब स्वच्छ, सुरक्षित और निर्बाध पेयजल उपलब्ध हो रहा है।

 

ग्रामीणों ने प्रशासन की तत्परता पर संतोष जताते हुए कहा कि विशेष शिविर के माध्यम से उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान हो रहा है। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी लगातार मौजूद रहकर स्थल पर ही आवेदन सुन रहे हैं और आवश्यक कार्यवाही कर रहे हैं।

 

प्रशासन का यह प्रयास दूरस्थ इलाकों में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो रहा है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है