सुकमा में “मायद नुनी” कार्यक्रम का आयोजन

किशोरी बालिकाओं के सशक्तिकरण की दिशा में सार्थक पहल

 

जिला प्रमुख नवीन दांदडें

 

सुकमा- कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन में जिले में किशोरी बालिकाओं के समग्र विकास एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंगलवार को “मायद नुनी” (हमारी बेटियां) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बालिकाओं को आत्मनिर्भर, जागरूक और सक्षम बनाने के प्रयासों को नई गति देता दिखाई दे रहा है।

 

महत्वपूर्ण विषयों पर दी गई जानकारी

जिला महिला एवं बाल विकास विभाग एवं शिक्षार्थ टीम की ओर से आवासीय बालिका पोटाकेबिन, बालाटिकरा में आयोजित कार्यक्रम में बालिकाओं को अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। इनमें—

 

शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य

 

स्व–सुरक्षा एवं गुड टच–बैड टच की समझ

 

मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन

 

साइबर सुरक्षा एवं डिजिटल माध्यमों के सुरक्षित उपयोग

 

बालिकाओं के कानूनी अधिकार

 

निर्णय क्षमता एवं जीवन कौशल विकास

जैसे विषय प्रमुख रूप से शामिल रहे।

 

 

विशेषज्ञों का मार्गदर्शन

कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक शांति सेठिया तथा महिला एवं बाल विकास विभाग एवं तरंगिनी शिक्षार्थ टीम के विशेषज्ञों ने बालिकाओं को विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने बालिकाओं को आत्मविश्वास बढ़ाने, सही निर्णय लेने और जीवन कौशल को मजबूत बनाने के लिए प्रेरित किया।

 

सशक्तिकरण की दिशा में मजबूत पहल

“मायद नुनी” जैसी पहल न केवल बालिकाओं को महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूक करती है, बल्कि उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सजग रहते हुए समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जीने की प्रेरणा भी देती है। जिला प्रशासन द्वारा शुरू किया गया यह कार्यक्रम किशोरी बालिकाओं के समग्र विकास और सशक्तिकरण में एक प्रभावी कदम साबित हो रहा है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है