राजधानी से जनता तक/ चरण सिंह क्षेत्रपाल

गरियाबंद -छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा में लाटापारा रत्न गिरिजा शंकर बघेल ने किया सफलता हासिल आइए जानते हैं उनके संघर्षों की कहानी क्या है? छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 2024 के परीक्षा परिणामों का घोषणा कर दी है। देवभोग लाटापारा के गिरिजा शंकर ने 313 स्थान प्राप्त कर आबकारी इंस्पेक्टर का पद हासिल किया है, इनके लिए इस मुकाम तक पहुंचना बिल्कुल भी आसान नहीं था. 3 बार की असफलता के बाद 4 बार में इन्होंने कड़ी मेहनत कर आखिरकार अपने लक्ष्य को हासिल कर ही लिया।जैसे ही सीजीपीएससी ने परिणामों की घोषणा की,अपना नाम देख गिरिजा और उसके परिवार की खुशी का ठिकाना ही न रहा। आइए जानते हैं उनके इस सफलता की पूरी कहानी क्या है?
चौथे प्रयास में हुए सफल
गुरुवार की देर रात को सीजीपीएससी 2024 का परिणाम जारी हुआ. गिरिजा शंकर बघेल का यह दूसरा इंटरव्यू था. तब जाकर ये सफलता हाथ लगी है. गिरिजा शंकर बघेल ने 1 वर्षों तक कोचिंग की थी. लेकिन बाद में छोड़ दी और फिर वे सेल्फ स्टडी कर रहे थे. इस बार उन्होंने कड़ी मेहनत कर न केवल इस परीक्षा को पास किया है बल्कि आबकारी इंस्पेक्टर बन कर भी दिखाया.
जगदलपुर से की है इंजीनियरिंग की पढ़ाई
गिरिजा का पारिवारिक बैकग्राउंड सामान्य है. गिरिजा ने जगदलपुर (बस्तर) के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने सीजीपीएससी की तैयारी कर अफसर बनने का लक्ष्य तय किया. और उन्होंने सफलता हासिल कर ली. परिणाम घोषित होने के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है.
गिरिजा शंकर बघेल के इस सफलता के पीछे दृढ़ता, बार-बार प्रयास और हार न मानने की प्रेरणादायक कहानियाँ शामिल हैं। कई उम्मीदवारों ने कई असफलताओं के बाद सफलता पाई,
गिरिजा शंकर बघेल ने कहा
कड़ी मेहनत और दृढ़ता: लगातार मेहनत और हार न मानने का जज्बा सफलता की कुंजी है।
परिवार और दोस्तों का सहयोग: परिवार और दोस्तों का समर्थन उम्मीदवारों को चुनौतियों का सामना करने और आगे बढ़ने में मदद करता है।
आत्मविश्वास और सकारात्मकता: बार-बार की असफलता के बावजूद, सकारात्मक बने रहना और खुद पर विश्वास रखना महत्वपूर्ण है।
लक्ष्य पर ध्यान: अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहना और तैयारी के दौरान अन्य चीजों से ध्यान हटाना भी सफलता
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




