जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा- कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के सशक्त निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ. आर.के. सिंह के मार्गदर्शन में सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित, दूरस्थ एवं संवेदनशील क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कोंटा विकासखंड के एलमागूंडा हाट-बाज़ार क्लिनिक में आयोजित विशेष स्वास्थ्य शिविर में उप स्वास्थ्य केंद्र मिनपा एवं चिंतागुफा की संयुक्त टीम द्वारा 84 आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
हाट-बाज़ार क्लिनिक में बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा उन्हें निःशुल्क दवाएं वितरित की गईं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर उपस्थित रहकर लोगों को प्राथमिक उपचार, स्वास्थ्य जागरूकता, तथा विभिन्न शासकीय स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
प्रशासन की इस सक्रिय और निरंतर पहल का लाभ अब सीधे सुकमा के अत्यंत दूरस्थ इलाकों के ग्रामीणों तक पहुँच रहा है। गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं अब स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होने से आमजन को राहत मिल रही है और आयुष्मान कार्ड बनने से उन्हें भविष्य में बेहतर चिकित्सा सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित होगी।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




