कलेक्टर ने दो सदस्यीय टीम को सौंपी जिम्मेदारी, पारदर्शिता सुनिश्चित करने की पहल

जिला प्रमुख नवीन दांदडें
सुकमा-जिला प्रशासन ने विकास कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए नगर पंचायत दोरनापाल की जारी निविदा प्रक्रिया की व्यापक जांच के आदेश दिए हैं। कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने एसडीएम कोन्टा श्री सुभाष शुक्ला और जनपद सीईओ कोन्टा श्री सुमित कुमार ध्रुव को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।
जांच टीम को निर्देशित किया गया है कि वे तीन दिनों के भीतर सभी संबंधित दस्तावेजों का बिंदुवार परीक्षण कर तथ्यात्मक प्रतिवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करें।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, यह कदम विकास कार्यों में पारदर्शिता, सुशासन और नियमपालन को मजबूत बनाने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि प्रत्येक प्रक्रिया को नियमों के अनुरूप संचालित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




