जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा। ब्लॉक मुख्यालय छिंदगढ़ के अंतर्गत आने वाले कूकानार क्षेत्र में अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। ग्रामीणों और सर्व समाज प्रतिनिधियों ने इस अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार शिकायतें दर्ज कराते हुए ठोस कार्रवाई की मांग उठाई है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में बिना अनुमति लंबे समय से अंग्रेजी शराब का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। उन्होंने बताया कि शासन की ओर से अधिकृत दुकानों के अलावा कहीं भी शराब बिक्री पर प्रतिबंध के स्पष्ट निर्देश हैं, इसके बावजूद गांवों में खुलेआम अवैध बिक्री हो रही है।
ग्रामीणों का आरोप है कि यह स्थिति युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ा रही है और उनके भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है। कई बार प्रशासन को आवेदन और ज्ञापन सौंपे जाने के बाद भी उचित कार्रवाई नहीं होने से लोगों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र प्रभावी कदम नहीं उठाए गए, तो आगे आंदोलन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। उन्होंने शासन-प्रशासन से कूकानार इलाके में अवैध शराब कारोबार पर तत्काल रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




