बच्चों के अनंत अधिकार व सुरक्षित भविष्य का संदेश,सुकमा में गूंजा यूनिसेफ का ‘ गो ब्लू’ अभियान

जिला प्रमुख नवीन दांदडें 

सुकमा, 24 नवंबर 2025/ विश्व बाल दिवस के अवसर पर यूनिसेफ एवं एमसीसीआर ( मीडिया कलेक्टिव फॉर चाइल्ड राइट्स ) के संयुक्त तत्वावधान में जिले के दोरनापाल में ‘गो ब्लू’ कार्यक्रम उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के अधिकारों, सुरक्षा और उज्ज्वल भविष्य के प्रति समाज में व्यापक जागरूकता लाना रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन नोनी बाबू यूथ क्लब के मुकेश यादव द्वारा किया गया, जिन्होंने बच्चों और समुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की। इस अवसर पर प्राथमिक शाला के शिक्षक श्री चमरसिंग कुंजाम एवं श्री जयसिंग कोमरा भी उपस्थित रहे।

गो ब्लू’ बच्चों के सपनों और अधिकारों का प्रतीक

यूनिसेफ का यह वैश्विक अभियान नीले रंग की थीम पर आधारित है, जो आकाश व समुद्र की तरह बच्चों के असीमित अधिकार, सपनों और क्षमताओं को दर्शाता है।

दोरनापाल के बच्चों ने मंच के माध्यम से पोस्टर, नारे और विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के जरिए यह संदेश दिया कि  हर बच्चे का बचपन सुरक्षित हो, और उसका भविष्य अनंत अवसरों से भरा हो।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुकेश यादव ने कहा कि गो ब्लू केवल आयोजन नहीं, बल्कि बच्चों की आवाज़ को समाज तक पहुँचाने का माध्यम है। हर बच्चे के अधिकार अनंत हैं और उनका भविष्य किसी सीमा से परे होना चाहिए।

माओवाद प्रभावित क्षेत्र में सार्थक पहल

सुकमा जैसे संवेदनशील व नक्सल प्रभावित जिले में बच्चों के अधिकारों पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

इस पहल ने साबित किया कि शिक्षा, विकास और जागरूकता की रोशनी हर क्षेत्र तक पहुँच सकती है।

यूनिसेफ एवं एमसीसीआर प्रतिनिधियों ने मुकेश यादव व नोनी बाबू यूथ क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन सुकमा जैसे क्षेत्रों में बच्चों के सुरक्षित, सशक्त और उज्ज्वल भविष्य के लिए अत्यंत प्रेरक हैं।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है