अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दे कर सर्व समाज के जिम्मेदारो ने प्रतिबंधित समय में बक्साइड गाड़ियों पर रोक लगाने को कहा

चन्द्रदीप यादव/राजधानी से जनता तक/कुसमी, बलरामपुर
कुसमी :- बलरामपुर जिले के नगर कुसमी में 2 नवंबर को सर्व समाज समिति कुसमी की एक बैठक रखी गई थी जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष राजेंद्र भगत द्वारा की गई थी, जिसमें जन्मजय सिंह ने यह प्रस्ताव रखा कि नगर कुसमी के मुख्य मार्ग में भारी वाहन प्रतिबंधित करने को लेकर पूर्व में भी प्रशासनिक बैठक हुई थी, जिसमें बाक्साइड परिवहन सुबह 9 बजे से रात 9बजे तक समय निर्धारित किया गया था जिसका पालन हिंडालको के द्वारा तो किया जा रहा है परंतु प्रतिबंधित समय पर भी सेरंगदाग बालाजी माइंस के द्वारा बक्साइड परिवहन किया जा रहा है कंपनी द्वारा नियम का पालन नहीं किया जा रहा है जिसको भी नियम के अनुसार रोक लगाया जाए एवं साप्ताहिक बाजार शनिवार को भारी भीड़ रहती है जिसके कारण भारी वाहनों जैसे हाईवा,ट्रक,ट्रेक्टर, सुबह 11बजे से रात 9 बजे तक प्रतिबंधित किया जाए (यात्री बसों को छोड़कर)ताकि किसी प्रकार का घटना घटित ना हो जिसपर सर्व समाज समिति ने सर्व सहमति से प्रस्ताव को पास करते हुए, एसडीएम कुसमी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया,जिसको लेकर सर्व समाज समिति कुसमी ने एसडीएम कुसमी को एक ज्ञापन सौंप कर यह मांग रखी है।

ज्ञापन सौंपने के समय मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष राजेंद्र भगत,एम डी शमीम समाज सेवी कुसमी,पार्षद वाहिद अली,जसीम खान, पार्षद शकील, ललित निकुंज, अरमान मलिक,परवीन शामिल रहे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




