किसानों के रकबा सुधार कार्य में लाए तेजी – कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव

बसों में यात्री और सड़क सुरक्षा पर कोताही बरतने पर होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई।

जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा, 25 नवंबर 2025/ कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव ने मंगलवार को जिला स्तरीय विभागीय कार्यों की समीक्षा की। बैठक में जिले में धान खरीदी व्यवस्था, अवैध कब्जा हटाने, सड़क सुरक्षा, उज्ज्वला योजना, नरेगा भुगतान सहित विभिन्न विषयों पर निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ध्रुव ने प्रत्येक विभाग को लक्ष्य आधारित कार्य संपादन के लिए स्पष्ट निर्देश प्रदान किए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री मुकुन्द ठाकुर, एडीएम श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
किसानों के रकबा सुधार कार्य में तेजी लाने पर जोर
कलेक्टर ध्रुव ने कहा कि किसानों को धान विक्रय में कोई बाधा न आए। उन्होंने कहा कि जिले के कुछ किसानों के पंजीकृत रकबे में पोर्टल में त्रुटियाँ पाई गई हैं, जिन्हें निर्धारित समय सीमा में सुधारना अनिवार्य है।
इस कार्य को प्राथमिकता में लेकर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए।
सड़क सुरक्षा एवं यात्री सुरक्षा पर सख्त निर्देश
कलेक्टर ध्रुव ने बसों में यात्रियों की सुरक्षा तथा यातायात अनुशासन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री ध्रुव ने सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि जिले में बिना हेलमेट वाहन चलाने, स्कूल के छात्रों द्वारा मोटर बाइक चलाने और बिना लाइसेंस के वाहन चलाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देशित किया कि 01 दिसम्बर से अनुशासनात्मक कार्रवाई अनिवार्य रूप से प्रारंभ की जाए और इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोताही स्वीकार नहीं की जाएगी। आवारा पशुओं के कारण हो रही दुर्घटनाओं पर गंभीरता व्यक्त करते हुए कलेक्टर ध्रुव ने संबंधित निकायों को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने निर्देशित किया।
धान खरीदी के लिए आवंटन, बारदाना एवं उठाव की सुदृढ़ व्यवस्था
बैठक में कलेक्टर ध्रुव ने कहा कि धान खरीदी की संपूर्ण प्रक्रिया पारदर्शी और सुव्यवस्थित होनी चाहिए। उन्होंने बारदाना की समय पर आपूर्ति, धान उठाव और अवैध धान खरीदी रोकने के निर्देश देते हुए कड़ाई बरतने को कहा। साथ ही खरीदी केंद्रों में बाट एवं आवश्यक प्रमाण-पत्र अनिवार्य रूप से केंद्र में चस्पा करने को कहा।
तोंगपाल में बस स्टैंड निर्माण हेतु अवैध कब्जा हटाने निर्देश
तोंगपाल में प्रस्तावित बस स्टैंड निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ध्रुव ने कहा कि निर्माण में बाधा रूप अवैध कब्जों को तत्काल हटाया जाए।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को संयुक्त अभियान चलाकर भूमि को मुक्त कराने के निर्देशन दिए।
नरेगा में डीबीटी सुनिश्चित हो, केवाईसी में तेजी के निर्देश
कलेक्टर ध्रुव ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अब तक आवेदन प्राप्त हुए हैं उन्हें  पात्र हितग्राहियों की केवाईसी शीघ्र पूर्ण कर प्रगति में तेजी लाने को कहा। मनरेगा योजना की समीक्षा में कलेक्टर ध्रुव ने लंबित भुगतान की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि हर लंबित भुगतान को प्राथमिकता से जारी किया जाए। साथ ही हितग्राहियों के बैंक खाते खुलवाकर डीबीटी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है